MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 24 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मध्य प्रदेश में पुराने वाहनों की खरीद-बिक्री पर सख्ती
मध्य प्रदेश में पुराने वाहनों की खरीद-बिक्री को लेकर परिवहन विभाग ने बड़े बदलाव किए हैं। अब बिना ऑथराइजेशन के कोई भी डीलर पुरानी गाड़ियां नहीं खरीद-बेच सकेगा। यह नियम केंद्र सरकार की 2022 की अधिसूचना पर आधारित है, जिसे अब सख्ती से लागू किया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे ग्वालियर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंच चुके हैं। रात्रि लगभग 9.30 बजे विशेष विमान द्वारा महाराजपुरा स्थित भारतीय वायुसेना के विमानतल पर पधारे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विमानतल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी की। सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच वे एयरपोर्ट से सीधे नदी गेट स्थित ताज उषा किरण पैलेस होटल पहुंचे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
फिर विवादों में बिग बॉस फेम तान्या मित्तल
बिग बॉस 19 की चर्चित कंटेस्टेंट और ग्वालियर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार न तो उनके किसी बयान से, न फैशन से, बल्कि एक वायरल वीडियो से, जिसमें वे हाथ में रिवाल्वर थामे नजर आ रही हैं। वीडियो में तान्या कहती सुनाई दे रही हैं – “ये चंबल है… जब तक मेरे जीजाजी हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है।” यहां पढ़ें पूरी खबर
RGPV छात्र ने भगवान राम-कृष्ण को दी गाली
राजधानी भोपाल के RGPV यूनिवर्सिटी के 4th सेमेस्टर के छात्र अरुणेश कुशवाहा ने भगवान कृष्ण और राम को लेकर बेहद अभद्र टिप्पणी की। उसने भगवानों को भी गालियां दी। युवक की हरकत पर हिंदू संगठन ने विरोध जताते हुए गांधीनगर पुलिस से शिकायत की। यहां पढ़ें पूरी खबर
नर्मदा तट पर नाबालिग लड़कियों की बीयर पार्टी
मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले से बेहद ही शर्मनाक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नर्मदा नदी के तट पर दो नाबालिग लड़कियां केक काटकर बीयर पार्टी करती नजर आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घाट के सेवादारों ने वीडियो बना पुलिस को मामले की सूचना दी। यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में गौसेवा के नाम पर गधा घोटाला
मध्यप्रदेश के मऊगंज से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सिस्टम की संवेदनशीलता और ईमानदारी की धज्जियां उड़ा दी हैं। गौमाता के संरक्षण के नाम पर सरकारी खजाने में ऐसी सेंधमारी की गई है कि सुनकर आप दंग रह जाएंगे। कहीं गौशाला में गाय की जगह गधा बंधा मिला है, तो कहीं बिना एक भी गाय के करोड़ों रुपये का भुगतान कर दिया गया। अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर कई करोड़ से अधिक की राशि का आहरण कर लिया, जबकि जमीनी हकीकत में न चारा है, न भूसा और न ही गोवंश। यहां पढ़ें पूरी खबर
IAS संतोष वर्मा के फर्जी आदेश मामले में बड़ी कार्रवाई
इंदौर जिला एवं सत्र न्यायालय में पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश प्रकाश कसेरा का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब जिले के रामपुर तहसील कोर्ट में पदस्थ किया गया है। यह ट्रांसफर उस समय सामने आया है, जब उन्होंने निलंबित जज विजेंद्र रावत और बाबू नीतू सिंह को जमानत दी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
नर्मदा परिक्रमा पर सीएम डॉ मोहन के बेटे-बहू
मध्य प्रदेश के खंडवा के ओंकारेश्वर से सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे और बहू ने नर्मदा परिक्रमा शुरू की हैं। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर नवविवाहित डॉ. अभिमन्यु यादव और उनकी पत्नी डॉ. इशिता ने मां नर्मदा की परिक्रमा का संकल्प लिया। परिक्रमा आरंभ करने से पूर्व दोनों ने संत विवेक गुरु से आशीर्वाद प्राप्त किया। परिजन के साथ भगवान के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। यहां पढ़ें पूरी खबर
14 साल की नाबालिग छात्रा से रेप
ग्वालियर। 14 साल की नाबालिग छात्रा के साथ उसके ही गांव के युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। छात्र की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए आरोपी युवक से हुई थी। आरोपी ने छात्रा को अपनी बाइक पर बिठाकर एक सुनसान जगह ले गया था जहां उसने जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत छात्रा ने पुलिस से की है। वहीं पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
आयुध निर्माण फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित आयुध निर्माण फैक्ट्री खमरिया को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई है। आर्मी और डिफेंस की इंटेलिजेंस विंग एक्टिव है। डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ दिनभर सर्चिंग की गई। बम स्क्वायड की टीम ने भी दिनभर फैक्ट्री में डेरा डाले रखा। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


