देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर प्रदेशवासियों, विशेषकर ईसाई समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिसमस का पर्व सेवा, त्याग, प्रेम और करुणा जैसे आदर्शों का अनुसरण करने का संदेश देता है.

इसे भी पढ़ें- सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में 27 दिसंबर को रहेगी छुट्टी, धामी सरकार का बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार आपसी भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने और खुशियां बांटने का उत्सव है. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में सभी पर्वों को मिल-जुलकर मनाने की एक श्रेष्ठ और समृद्ध परंपरा रही है.

इसे भी पढ़ें- रोजगार पर राजनीतिः सरकारी नौकरी को लेकर हरीश रावत ने सरकार को घेरा, जानिए पूर्व CM ने ऐसा क्या कहा?