UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे के चलते आम जन का बुरा हाल है. आज भी प्रदेश के कई जनपदों में मध्यम से घना कोहरा नजर आ सकता है. इनमें से कई जिलों में सुबह के समय में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है. कोहरे के चलते अगले 24 घंटे में ठंड बढ़ सकती है. वहीं प्रदेश के कई जनपदों में शीतलहर का असर भी दिख सकता है.
इसे भी पढ़ें- सड़ चुका है UP का सिस्टम! महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में घोर लापरवाही, मॉर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है. प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिलने वाला है. वहीं कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में भारी कोहरा छाने के आसार हैं.
इसे भी पढ़ें- 1,2 नहीं बिछ गई 5 लाशेंः ट्रेन की चपेट में आने से 2 बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह
इसके अलावा सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शामली, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, अमरोहा, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी कोहरे छाए रहने के आसार हैं. साथ ही इन जिलों में शीतलहर को लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


