Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कडलूर (Cuddalore Bus Accident) जिले में तिरुचिरापल्ली-चेन्नई हाईवे पर बुधवार रात सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सरकारी बस का टायर फटने से नियंत्रण खो गया और दो कारों को पूरी तरह कुचल दिया। मुख्यमंत्री स्टालिन ने मुआवजा और बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही तित्ताकुडी और रामनाथम पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को तित्ताकुडी और पेरंबलूर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। टायर फटने के आसपास की परिस्थितियों और टक्कर से पहले हुई घटनाओं की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बस का टायर फटने के कारण ड्राइलर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी लेन में जा पहुंच गई। दूसरी लेन में सामने से आ रही दो कारें बस की चपेट में आ गईं। तेज रफ्तार बस ने दोनों कारों को बुरी तरह कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारें बस के नीचे फंस गईं और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार मच गई।

घायलों को अस्पतालों में कराया गया भर्ती

सूचना मिलते ही तित्ताकुडी और रामनाथम थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बस और कारों के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए तित्ताकुडी और पेरंबलूर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के कारण चेन्नई-तिरुचि नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब दो घंटे बाद क्रेन से वाहन हटाकर यातायात चालू किया गया।

हादसे में 9 लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार, दोनों कारों में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 2 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। डॉक्टरों की टीम घायलों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

मृतकों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल

सड़क हादसे में दोनों कारों में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। 4 घायलों का इलाज जारी है, इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।

सीएम ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान किया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना पर दुख जताया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को बेहतरीन मेडिकल केयर दी जाए। सरकार ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष से मुआवजे का ऐलान किया है, जिसमें हर मृतक के परिवार को 3 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m