Karnataka Sleeper Bus Burning Video: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा (Karnataka Road accident) हुआ है। कर्नाटक के चित्रदुर्ग (Chitradurga) जिले में ट्रक से टक्कर के बाद स्लीपर बस आग का गोला बन गई। बस में आग लगने से 15 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 12 और 17 बताया जा रहा है। हादसा NH‑48 पर हिरियूर तालुक में हुआ। बस बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में 30 से ज्यादा यात्री थे। बताया जा रहा है कि ट्रक हीरियूर से बेंगलुरु और बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात 2.30 बजे तेज रफ्तार लॉरी डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से जा रही प्राइवेट कंपनी की सीबर्ड ट्रांसपोर्ट की बस से टकरा गई। बस में तुरंत आग लग गई। उस समय यात्री सो रहे थे। इस कारण उन्हें खुद को बचाने का मौका नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार, यह बस बेंगलुरु से रवाना हुई थी। तड़के करीब 2 बजे के आसपास, जब बस गोरलट्टू गांव के पास पहुंची, तभी हिरियूर से बेंगलुरु की ओर जा रही एक लॉरी अचानक सड़क के डिवाइडर को पार करते हुए विपरीत दिशा में आ गई और सीधे बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में तुरंत आग लग गई और कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में बस में सवार 15 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। बाकी कई घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। हीरियूर ग्रामीण थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

बस में सवार थे 29 यात्री
बताया जाता है कि बस की कुल 32 सीटों पर 29 यात्री सवार थे। जिनमें बस में 15 महिलाएं और 14 पुरुष यात्रा कर रहे थे। हादसे के दौरान बस चालक, कंडक्टर और कुछ यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क हादसे में ट्रक चालाक कुलदीप की भी मौत हो गई। बेंगलुरु के रहने वाले गगन श्री- रश्मि और गोकर्ण के रहने वाले रक्षिता बस में ही यात्रा कर रहे थे। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद नेशनल हाईवे-48 पर 30 किलोमीटर का जाम लग गया था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


