Rashtra Prerna Sthal: देश आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मना रहा है। इस अवसर भाजपा पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज लखनऊ में बने ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे। यह स्मारक अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) और दीनदयाल उपाध्याय (Deendayal Upadhyaya) के सम्मान में बना है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं और भाषण, भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के राष्ट्रवादी कोट्स हैं। साथ ही देश बनाने में उनके योगदान को दिखाने वाले ऑडियो प्रेजेंटेशन की खूबियों से लैस है।

230 करोड़ की लागत से 65 एकड़ में फैले इस स्थल में भव्य मूर्तियां, एक संग्रहालय और सांस्कृतिक केंद्र हैं, जो इन राष्ट्रीय नेताओं के योगदान और विचारों को प्रदर्शित करते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करेगा।

‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के लोकार्पण की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि- देश की महान विभूतियों की विरासत के सम्मान और संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में कल दोपहर बाद करीब 2:30 बजे लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। यहां वाजपेयी जी के साथ ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की भव्य कांस्य प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं। इसके साथ ही एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी विकसित किया गया है, जहां राष्ट्र निर्माण में इन दूरदर्शी नेताओं के अमूल्य योगदान के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।

देशवासियों को अटलजी के जन्मदिवस की बधाई दी

देशवासियों के हृदय में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया। वे एक प्रखर वक्ता के साथ-साथ ओजस्वी कवि के रूप में भी सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व देश के चहुंमुखी विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा।

कमल के आकार का बनाया गया है पार्क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में हरदोई रोड पर गोमती नदी के किनारे 65 एकड़ में फैला यह मेमोरियल कमल के आकार का है। इसका मुख्य आकर्षण वाजपेयी, मुखर्जी और उपाध्याय की तीन ऊंची कांसे की मूर्तियां हैं, जो बीजेपी और जनसंघ के आइकॉन हैं। एलडीए अधिकारियों ने कहा कि 65 फीट ऊंची ये मूर्तियां राज्य की राजधानी में लगी सभी हस्तियों की मूर्तियों में सबसे ऊंची हैं। इनमें से हर मूर्ति का वजन 42 टन है; उनके प्लेटफॉर्म के चारों ओर एक पानी का तालाब है।

पूरे परिसर को फूलों से सजाया गया

पूरे परिसर को देश के अलग-अलग हिस्सों से लाए गए फूलों से सजाया जा रहा है। जबकि आयोजन स्थल तक जाने वाली लखनऊ की सड़कों को साफ़ और सजाया जा रहा है और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह एक अनोखा मेमोरियल है क्योंकि यह पहला ऐसा प्रोजेक्ट होगा, जहां पार्टी के तीनों बड़े नेताओं की ऊंची मूर्तियां एक ही जगह पर होंगी। बता दें कि अभी तक, चारबाग इलाके में दीन दयाल उपाध्याय की सिर्फ एक मूर्ति, सिविल हॉस्पिटल में मुखर्जी की एक और लोक भवन और कन्वेंशन सेंटर में वाजपेयी की दो मूर्तियां हैं।

230 करोड़ की लागत से बना है राष्ट्र प्रेरणा स्थल

230 करोड़ रुपये की लागत से बना यह संग्रहालय लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (LDA) की बसंत कुंज स्कीम के तहत बनाया गया था। इसका निर्माण 2022 में शुरू हुआ था। राष्ट्र प्रेरणा स्थल के कई आकर्षणों में से एक 6,300 वर्ग फीट एरिया में बना दो मंजिला म्यूजियम है। इसमें तीन नेताओं को समर्पित पांच गैलरी और 12 इंटरप्रिटेशन वॉल हैं। दो कमरों में, उनके जीवन पर ओरिएंटेशन फिल्में दिखाई जाएंगी। एलडीए के एक अधिकारी ने कहा कि यह म्यूजियम तीन महान हस्तियों को समर्पित है। उनके विचार और सामान जरूरी घटनाएं वहां दिखाई गई हैं. उदाहरण के लिए, भारतीय जनसंघ के बनने का इतिहास दिखाया गया है। इसका मकसद यह है कि लोगों को देश बनाने में उनके योगदान के बारे में पता चले।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m