कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वे बुधवार की रात को ग्वालियर पहुंचे। आज गुरुवार को अमित शाह सत्ता और संगठन से चर्चा करेंगे। सीएम डॉ मोहन यादव से सत्ता की और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से संगठन की चर्चा करेंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।
यह चर्चा बुधवार की रात होनी थी, लेकिन अमित शाह के ग्वालियर आगमन में हुई देरी के कारण वे सीधे रात्रि विश्राम के लिए चले गए थे। केंद्रीय गृहमंत्री अब आज ग्वालियर के उषा किरण पैलेस में चर्चा करेंगे। इसके बाद मेला मैदान में आयोजित अभ्युदय मप्र ग्रोथ समिट में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: अटल जयंती पर अमित शाह देंगे बड़ी सौगात, ‘2 लाख करोड़’ का भूमिपूजन-लोकार्पण, मप्र ग्रोथ समिट-किसान सम्मेलन में होंगे शामिल, दिव्यांग खिलाड़ियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, शिक्षकों का हल्लाबोल आज, कांग्रेस की बैठक कल
निवेश से रोजगार-MP सरकार का संकल्प होने जा रहा साकार
आज ग्वालियर में मोहन सरकार, एमपी की ग्रोथ दिखाएगी। “अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025” में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया समेत तमाम कैबिनेट के मंत्री मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:50 बजे मेला ग्राउंड में होगी। जहां 2 लाख करोड़ के आये निवेश प्रस्तावों के लिए भूमि आवंटन होगा। 10,000 करोड़ के विभिन्न इंडस्ट्रीज प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण भी होगा।
11 बड़े उद्योग घराने होंगे शामिल
इस समिट में देश के 11 बड़े उद्योग घराने भी शामिल होंगे। मध्य प्रदेश सरकार पिछले दो सालों की औद्योगिक विस्तार, निवेश उपलब्धियां और रोजगार की जानकारी साझा भी करेगी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 101वीं जन्म जयंती के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में अटल जी के जीवन यात्रा की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
ग्वालियर गौरव दिवस और तबला दिवस आज, कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति
ग्वालियर का आज गौरव दिवस और तबला दिवस है। इसे लेकर मेला मैदान में भव्य आयोजन होगा। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। ग्वालियर में भक्ति संगीत, सूफी और पार्श्व गायन के क्षेत्र में विश्व विख्यात कलाकार कैलाश खेर की प्रस्तुति होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संस्कृति विभाग के माध्यम से कैलाश खेर की प्रस्तुति की स्वीकृति प्रदान की है। संगीत की नगरी ग्वालियर में तबला दिवस और ग्वालियर गौरव दिवस पर कैलाश खेर की प्रस्तुति आज शाम 7 बजे से होगी। आपको बता दें कि कैलाश खेर ने लगभग 18 भाषाओं में गाने गाए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


