निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ की शिकायतों के बीच भोपाल से आए खाद्य सुरक्षा विभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने बड़ी कार्रवाई की है। फ्लाइंग स्क्वॉड ने सिवनी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ संयुक्त जांच करते हुए टुरिया क्षेत्र स्थित साईं प्रसाद रिजॉर्ट में छापा मारा।

25 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का चंदन-ड्रायफ्रूट और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार

दाल में घुन चलते हुए मिले

जांच के दौरान रिजॉर्ट में खाद्य पदार्थों के निर्माण और भंडारण में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं है। रसोई और खाद्य सामग्री रखने की जगहों पर गंदगी पाई गई, वहीं दाल में घुन चलते हुए मिले और तैयार किया जा रहा भोजन भी मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन

जांच में खाद्य सामग्री मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त पाई गई, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका जताई गई है। इन गंभीर खामियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए फ्लाइंग स्क्वॉड चीफ ने साईं प्रसाद रिजॉर्ट का खाद्य लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H