अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले समते पूरे बिहार में इस समय कंपकंपाती ठंड एवं कोहरे का कहर लगातार जारी है। निरंतर गिरते तापमान एवं शीत लहर को देखते हुए प्रशासन ने अब गरीब असहायों के लिए अपनी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुधवार की देर शाम सदर एसडीएम नेहा कुमारी ने सासाराम रेलवे स्टेशन पर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर गरीब व बेसहारा लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।
इस दौरान एसडीएम नेहा कुमारी ने खुद स्टेशन परिसर और फुटपाथ पर सो रहे लोगों से मुलाकात की और उनसे बातचीत करते हुए उन्हें कंबल भेंट किया। एसडीएम ने कहा कि, जरूरतमंदों की मदद करना प्रशासन का कर्तव्य है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भीषण ठंड में किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को भी नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।
इसके अलावा एसडीएम ने शहर में अलाव की व्यवस्था और रैन बसेरों की स्थिति की भी जानकारी ली, ताकि रात में शरण लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं कंबल पाकर असहाय लोगों के चेहरे पर खुशी साफ तौर से देखी गई। साथ हीं स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की इस संवेदनशीलता की सराहना की।
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने राज्यवासियों को दी क्रिसमस की शुभकामनाएं, 101वीं जयंती पर अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


