भिलाईनगर। बीएसपी ने सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण करने की शुरुआत कर दी है. बीएसपी मैनेजमेंट ने सेक्टर 9 हास्पिटल के दो विभागों-कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी व सेक्टर 1 हॉस्पिटल के आन्कोलॉजी का निजीकरण करने बाकायदा एजेंसियां बुलाई है. निजी एजेंसियों से रुचि की अभिव्यक्ति के तहत 15 जनवरी 2026 तक आवेदन मंगाया गया है.
यह भी पढ़ें : CG NEWS: धान खरीदी में लापरवाही बरतने 2 पटवारी निलंबित, आदेश जारी…

बीएसपी के टाउन सविर्सेस एरिया में तेजी से निजीकरण होगा इसका संकेत मैनेजमेंट ने दे दिया है. मैत्रीबाग और बीएसपी के तीन स्कूलों के बाद अब बीएसपी मैनेजमेंट ने अपनी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं के तहत तीन विभागों के निजीकरण के लिए रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित कर दी है. बीएसपी मैनेजमेंट ने कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और आन्कोलॉजी सेवाएं प्रदान करने पर्याप्त वित्तीय संसाधनों और अस्पतालों/ चिकित्सा संस्थानों के प्रबंधन एवं संचालन का अनुभव रखने वाले प्रतिष्ठित पेशेवर ट्रस्ट / सोसाइटी / पंजीकृत संगठन से रुचि की अभिव्यक्ति (एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट) आमंत्रित की है. इच्छुक एजेंसी रुचि की अभिव्यक्ति में उल्लेखित कार्यक्षेत्र और नियम एवं शर्तों पर अपनी टिप्पणियां (कमेंट्स) भेज सकते हैं.
निजी एजेंसियों के लिए यह है पात्रता : तीनों विभागों का संचालन करने में रुचि रखने वाली एजेंसी के पास कम से कम 250 बिस्तरों वाले और न्यूनतम 50 करोड़ रुपये के वार्षिक कारोबार वाले हॉस्पिटल में उस सेवा को संचालित करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए जिसके लिए आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है. कंसोर्टियम की अनुमति नहीं है. यानी दो या दो से अधिक एजेंसियां जो साझेदारी में सेवाएं संचालित करने के लिए इच्छुक होंगी, उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिलेगी. सिंगल एजेंसी को ही संचालन करना होगा. संबंधित एजेंसियों को 15 जनवरी 2026 को दोपहर 1 बजे तक आवेदन जमा करना होगा.
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा आज से
भिलाईनगर। बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जयंती स्टेडियम के समीप मैदान में गुरुवार से हनुमंत कथा होगी. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है यहां सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से कड़ी निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही 600 से अधिक पुलिस टीम तैनात है. वहीं बुधवार को दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल पर दिशा-निर्देश दिया गया.
सनातन धर्म के ध्वजवाहक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा जो 25 से 29 दिसंबर तक आयोजित होगी. कथा के आयोजनकर्ता सेवा समर्पण समिति के संयोजक राकेश पांडेय हैं. कथा के पूर्व सुबह 10 बजे कलश यात्रा सिविक सेंटर चौक से प्रारंभ होगी. संयोजक राकेश पाण्डेय ने बताया कि कलश यात्रा में मातृ शक्तियों को पीला वस्त्र धारण कर कलश के साथ आमंत्रित किया गया है. सफाई व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, सुरक्षा की तैयारी भी पूर्ण हो चुकी है सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे भी लग चुके हैं कैमरे की मॉनिटरिंग को लेकर भी कक्ष का निर्माण हो चुका है.
दो दिवसीय संगीतमय हरिकीर्तन 27 से
अंडा। ग्राम अछोटी में नवयुवक उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय संगीतमय हरिकीर्तन का आयोजन किया जा जा रहा है. यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 27 दिसंबर एवं 28 दिसंबर को आयोजित होगा.
इस अवसर पर कथा वाचन के लिए कामता प्रसाद शरण महाराज (जय गुरूदेव संकीर्तन परिवार, कुड़ेरा चादर, गरियाबंद) होंगे. कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शाम 9 बजे 15.30 तक बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा दोपहर 2.30. निर्धारित किया गया है. आयोजन स्थल सांस्कृतिक कला मंच प्रांगण, ग्राम अछोटी, पोस्ट विनायकपुर में होगा. यह जानकारी मधु साहू, योगेश दिल्लीवार, प्रवीण दिल्लीवार ने दी.
मंडाई महोत्सव 27 को
अंडा। ग्राम ओड़ारसकरी में परंपरागत मंडाई महोत्सव का आयोजन 27 दिसंबर को किया जा रहा है. इस अवसर पर तुलसी माला नाच पार्टी, कचांदुर (गुंडरदेही) द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य की प्रस्तुति दी दी जाएगी. 28 दिसंबर को रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में गांवों की टीमें भाग लेंगी. इस संबंध में ग्राम पंचायत ओड़ारसकरी के सरपंच अनिल सोनी ने बताया कि मंडाई ग्राम की पुरानी परंपरा है, जिसे हर वर्ष श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. उन्होंने क्षेत्रवासियों से मंडाई में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है.
ग्रामीणों को अब तक नहीं मिला दिसम्बर का चावल
रानीतराई। ग्राम पंचायत कौही के हितग्राहियों को दिसंबर माह बीतने को हैं, लेकिन माह का राशन अब तक नहीं मिला हैं. इससे ग्रामीण पाटन के लोग अधिकारियों व दुकान संचालक के खिलाफ आक्रोषित हैं.
पिछले दिनों ग्रामीणों ने दुकान संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज किये थे. गांव की हितग्राही उचित मूल्य की दुकान के सामने घंटो बैठकर धरना दिए थे. इसके बाद दूसरे दिन अधिकारी पहुंचकर कर गांव वालों की शिकायत सुने और प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम को सौपने की बात कही गई थी, शिकायत के बाद संचालक द्वारा दिसम्बर में नवम्बर माह के राशन का वितरण किया गया, लेकिन अब दिसम्बर बीतने वाला हैं, लेकिन इस माह के राशन का अबतक पता नहीं हैं वहीं पिछले शिकायत की जांच होने के बाद भी पाटन एसडीएम द्वारा कार्रवाई नहीं किया गया हैं.
जानकारी के अनुसार, खाद्य विभाग के अधिकारी शिकायत के बाद ग्राम कौही पहुंचे थे. इसके बाद जानकारी लेकर प्रतिवेदन तैयार कर पाटन एसडीएम को सौप दिया हैं. लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं किया गया हैं. इससे साफ पता चलता हैं कि दुकान राशन सामाग्री का वितरण समय पर नहीं किये हैं.
ग्रामीणों के अनुसार, दुकान संचालक द्वारा किसी भी महीने में समय में राशन का वितरण नहीं किया जाता हैं. महीने के लास्ट थिति में दुकान खोलते हैं आधे लोगो को राशन वितरण कर बाकी लोगों को अगले माह का राह दिखाता हैं . गांव के कई लोगों को राशन नहीं मिला हैं, इसकी शिकायत अधिकारियो से करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही हैं.
आज चुनकट्टा में घासीदास जयंती समारोह
सेलूद। ग्राम चुनकट्टा में 25 दिसम्बर को गुरुघासी दास जयंती समारोह एवं मंडई मेला का आयोजन किया जाएगा. उपसरपंच अजय सिंह राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा यात्रा से होगी. चुनकट्टा के सतनाम भवन से शोभायात्रा प्रारंभ हो कर अटल बाजार सेलूद चौंक ममतामयी मिनिमाता के मूर्ति माल्यापर्ण कर पुनः सतनाम भवन चुनकट्टा पर पहुंच कर समाप्त होगी.
26 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से पंथी नृत (महीला) ग्राम सुखरी के दल द्वारा नृत्य प्रदर्शन होगा. संध्या फेरी के साथ ध्वजा रोहण, पालो एवं प्रसाद वितरण भव्य मंडाई मेला के बाद रात्रिकालीन कार्यक्रम में 10 बजे से सांसकृतिक कार्यक्रम गोफेलाल गेंदले, हरिहरपुर नवागढ़ (मुंगेली) आयोजन होगा.
आज उतई में अटल परिसर लोकार्पण
उतई। नगर पंचायत उत्तई द्वारा वार्ड 9 नेहरू नगर सांस्कृतिक भवन के नवनिर्मित अटल परिसर का लोकार्पण 25 दिसंबर की सुबह 10 बजे होगा. परिसर का लोकार्पण मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा वर्चुअल किया जाएगा. अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे.
800 शिक्षक एलबी बन जाएंगे व्याख्याता
उतई। लंबे समय से व्याख्याता पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने बताया कि हम लगातार प्राचार्य पदोन्नति के बाद, व्याख्याता पदोन्नति के लिए शिक्षामंत्री, शिक्षासचिव और डीपीआई से मुलाकात, चर्चा करके शिक्षकों को जल्द से जल्द पदोन्नत करके व्याख्याता बनाने की मांग करते रहे. शिक्षक साथियों की प्रतीक्षा खत्म हुई. प्रदेश के लगभग 800 शिक्षक एलबी साथी व्याख्याता बनने जा रहें हैं. पदोन्नति के लिए डीपीसी पूर्ण हो चुकी हैं. शालेय शिक्षक संघ ने मांग किया कि डीपीसी पूर्ण हो गया है, तो पदोन्नति आदेश तत्काल जारी हो. तत्पश्चात इसी माह के भीतर पारदर्शी काउंसलिंग करके पदस्थापना होनी चाहिए.
प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने बताया कि इस बार केवल शिक्षक एल बी संवर्ग की पदोन्नति हो रही है. लगभग 800 शिक्षक एल बी अब व्याख्याता बन जायेंगे. प्रदेश के हजारों हाई हायर स्कूल विषय व्याख्याता की कमी से जूझ रहा है ऐसे समय यह पदोन्नति लगभग 800 स्कूल को राहत देगी. पदस्थापना आदेश जारी करने में विलंब नही होना चाहिए.
शासकीय कार्यों में महिला पार्षद के घर वाले नहीं करेंगे हस्तक्षेप
भिलाईनगर। भिलाई नगर निगम में निर्वाचित महिला पदाधिकारी के काम का संचालन के दौरान उनके सगे संबंधियों के हस्तक्षेप पर छत्तीसगढ़ शासन ने पूरी तरह रोक लगा दी है. कई बार भिलाई नगर निगम क्षेत्र में अधिकारियों पर विकास कार्य सहित अन्य कार्यों के लिए निर्वाचित महिला पदाधिकारी के संबंधियों द्वारा अनावश्यक हस्तक्षेप करते हुए दबाव बनाया जाता है. अब वे नगरीय निकायों के कामकाज संचालन के दौरान बैठक आदि में महिला पदाधिकारी के कोई भी संबंधी रिश्तेदार भाग नहीं लेंगे और ना ही हस्तक्षेप, दखलअंदाजी करेंगे और न ही किसी विषय पर किसी भी पदाधिकारी कमियों को महिला पदाधिकारी की ओर से निर्णय लेकर सूचित करेंगे या निर्देश देंगे.
बीएसपी से 1.40 अरब वसूलने निगम ने भेजा अंतिम नोटिस
भिलाईनगर। भिलाई नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार पांडे ने निदेशक प्रभारी बीएसपी को पत्र लिखकर 1.40 अरब रुपए की मांग करते हुए 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है. 30 दिन के अंदर रकम एवं जुर्माना और आदेश का शुल्क के साथ जमा नहीं करने पर विधि विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
आयुक्त ने कहा है कि संयंत्र एवं टाउनशिप क्षेत्र में सक्षम प्राधिकारी से भवन अनुज्ञा के बिना निर्मित भवन के लिए 6.26 करोड रुपए भवन अनुज्ञा शुल्क तथा 1.34 अरब शमन शुल्क इस तरह कुल राशि 1.40 अरब रुपए देना होगा. इसके पूर्व भी 17 दिसंबर को भिलाई निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 173 के अधीन 3 सितंबर 2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र एवं टाउनशिप क्षेत्र में निर्मित भवनों पर 8.31 करोड़ भवन अनुज्ञा शुल्क एवं 1.75 अरब शमन शुल्क इस तरह कुल राशि 1.80 अरब रुपए 15 दिन के भीतर निगम कोष में जमा करने कहा था. बीएसपी प्रबंधन ने नहीं माना इसके बाद अब 1.40 अरब रुपए का नोटिस जारी किया है.
रिटेंशन स्कीम पर मैनेजमेंट अड़ा, कुछ मांगें मानी, विधायक देवेन्द्र का अनशन समाप्त
भिलाईनगर। विधायक देवेंद्र यादव के साथ बुधवार को दोपहर 3 बजे बीएसपी के उच्च अफसरों ने भिलाई निवास में चर्चा की. मैनेजमेंट ने कुछ मांगें मानी, कुछ टाल दी. रिटेंशन स्कीम पर मैनेजमेंट अड़ा रहा और यह रिटायर्ड कामर्शिकों का बड़ा मुद्दा था. बातचीत के बाद आज श्री यादव ने एक बच्ची के हाथों नारियल पानी पीकर अपना पाँच दिन का अनशन समाप्त करने की घोषणा कर दी. लीज नवीनीकरण और रिटेंशन के मुद्दे पर एक मार्च निकाला जाएगा.
भिलाई निवास में आज बैठक में बीएसपी के ईडी एचआर पवन कुमार, एसडीएम श्री पिसदा के साथ विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर नीरज पाल, राजेंद्र परगनिहा, प्रदीप दास, सीजू एंथोनी, पूर्व महापौर नीता लोधी शामिल थे.
बीएसपी अफसरों से चर्चा के बाद विधायक श्री यादव ने मंच से कहा कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल नहीं बिकेगा. किसी को लीज पर नहीं दिया जाएगा. वर्तमान और पूर्व कार्मिकों की सुविधाओं में कटौती नहीं की जाएगी. बीएसपी स्कूलों पर कहा कि किसी संस्था को देंगे. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार को बगैर शामिल किए आप इस पर आगे बढ़ेंगे तो हम सहमत नहीं होंगे. मैत्रीबाग किसी प्राइवेट संस्था को नहीं दिया जाएगा.
बीएसपी में बाहरी कंपनियों को ही काम देने पर प्रबंधन ने कहा कि एसोसिएशन के साथ बैठक करेंगे. स्थानीय ठेका श्रमिकों की बात पर सेक्टर 5 में स्किल सेंटर खोलने का आश्वासन मिला. जिस समय भिलाई निवास में बैठक हो रही थी उस दौरान प्रवेश और निकास द्वार पर सीआइएसएफ जवानों को तैनात कर दिया गया. किसी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई. मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया गया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


