दिल्ली के आईटीओ के पास स्थित असिता पार्क के हरे-भरे लॉन अब केवल सैर-सपाटे तक सीमित नहीं रहेंगे। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने पार्क के चुनिंदा लॉन को सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बुक करने की अनुमति दी है। इसके बाद आम लोग और संस्थाएं तय शर्तों के तहत यहां कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। यह कदम उपराज्यपाल वीके सक्सेना की निगरानी में उठाया गया है, ताकि सार्वजनिक स्थलों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने असिता पार्क के कई लॉन को सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध कराया है। इन लॉन का प्रतिदिन का किराया उनके क्षेत्रफल और उपयोग के आधार पर तय किया गया है, जो 40 हजार रुपये से शुरू होकर 3.30 लाख रुपये तक जाता है। आयोजक अपनी आवश्यकता के अनुसार एक या एक से अधिक स्थान भी बुक कर सकते हैं।
पर्यावरण संरक्षण के साथ होगी हर गतिविधि
बुकिंग के दौरान इको-फ्रेंडली टेंट स्ट्रक्चर लगाने और हटाने के लिए आयोजकों को कुल तीन दिन का समय दिया जाएगा। सर्कुलर लॉन अधिकतम पांच दिनों के लिए बुक किया जा सकेगा। सफाई शुल्क 2.75 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से लिया जाएगा, और सभी गतिविधियां पर्यावरणीय तथा नियामक सुरक्षा मानकों के तहत आयोजित होंगी, ताकि यमुना नदी के इकोलॉजिकल स्वरूप को कोई नुकसान न पहुंचे। यह व्यवस्था नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और संबंधित अदालतों के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लागू की जाएगी।
पार्किंग समेत मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं
लॉन बुकिंग के साथ आयोजकों को 40 वाहनों की पार्किंग सुविधा भी दी जाएगी। यदि एक से अधिक स्थान बुक किए जाते हैं, तो शुल्क में बढ़ोतरी होगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने कहा है कि कार्यक्रमों के दौरान साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
कभी अतिक्रमण का शिकार था यह इलाका
असिता पार्क जिस क्षेत्र में विकसित किया गया है, वह पहले अतिक्रमण और गंदगी से भरा हुआ था, जिससे यमुना नदी लगातार प्रदूषित हो रही थी। पूर्वी दिल्ली में लक्ष्मी नगर के पास लगभग 197 हेक्टेयर में फैला यह प्रोजेक्ट यमुना और आसपास के मैदानों के पर्यावरणीय सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल लॉन की बुकिंग केवल ऑफलाइन माध्यम से की जा सकेगी। सर्दियों में असिता पार्क सुबह साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक खुला रहेगा। पार्क में प्रवेश के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। आगंतुक आईटीओ या लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के अलावा बस और ऑटो के माध्यम से भी आसानी से पार्क पहुंच सकते हैं।
असिता पार्क: लॉन रेंटल रेट और क्षेत्रफल (प्रतिदिन)
- वॉटर बॉडी लॉन – 50,000 रुपये, 1,560 वर्ग मीटर
- कैना लॉन – 1.40 लाख रुपये, 2,860 वर्ग मीटर
- मेन कॉन्ग्रिगेशन लॉन – 2.90 लाख रुपये, 8,900 वर्ग मीटर
- बुद्धा लॉन – 1.10 लाख रुपये, 3,270 वर्ग मीटर
- सूर्या लॉन – 40,000 रुपये, 800 वर्ग मीटर
- कैफे लॉन – 1 लाख रुपये, 3,000 वर्ग मीटर
- सर्कुलर लॉन – 3.30 लाख रुपये, 13,720 वर्ग मीटर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


