राजनांदगांव। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्डों में सफाई कार्य का संचालन कर रहे महिला स्व-सहायता समूहों ने लंबे समय से लंबित भुगतान को लेकर गंभीर चिंता जताई है. इसी कड़ी में महिला स्व- सहायता समूहों के प्रतिनिधियों ने नगर निगम आयुक्त के नाम नगर निगम के (कार्यपालन अभियंता) को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र भुगतान की मांग की है.
यह भी पढ़ें : CG NEWS: धान खरीदी में लापरवाही बरतने 2 पटवारी निलंबित, आदेश जारी…

ज्ञापन में बताया गया है कि बीते 11 से 12 माह से वार्ड सफाई ठेका कार्य का भुगतान नहीं किया गया है जिससे ठेका संचालकों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भुगतान नहीं मिलने के कारण ई.पी.एफ. ई. एस. आई. सी. जमा करने एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान में गंभीर कठिनाई उत्पन्न हो गई है.
महिला स्व-सहायता समूहों ने स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि यदि 31 दिसंबर 2025 तक लंबित राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो वे विवश होकर 1 जनवरी 2026 से सफाई ठेका कार्य बंद करने का निर्णय लेंगी. ऐसी स्थिति में शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होने की संपूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी. इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में भाग्यलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह वार्ड क्रमांक 45 कौरीन भाटा की अध्यक्ष सरस्वती यादव, सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष विद्या देवी यादव तथा लखोली महिला कृष्णा स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष नफीसा खान प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं.
महिला समूहों का कहना है कि वे लंबे समय से जिम्मेदारीपूर्वक सफाई कार्य कर रही हैं, लेकिन भुगतान में हो रही देरी से उनकी आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है. उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्र भुगतान करने की मांग की है ताकि सफाई कार्य सुचारु रूप से जारी रह सके.
बुजुर्ग महिला की सोने की माला झपट ले गया युवक
खैरागढ़। खेत में काम करने जा रही 65 वर्षीय कृषक महिला से लूट की घटना का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार खैरागढ़ जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का रास्ता रोक कर स्कूटी सवार एक अज्ञात युवक सोने की माला झपट ले गया. लूट का शिकार हुई महिला का नाम सुकवारो बाई वर्मा पति स्व. रामकिशुन वर्मा 65 वर्ष निवासी ग्राम धौराभाठा बताया गया है.
ठेलकाडीह थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि घटना बीते 22 दिसंबर की दोपहर 2:40 की है जब ग्राम धौराभाठा से खपरीखुर्द मार्ग में चुहरी तालाब के पास से प्रार्थिया सुकवारो बाई खेत में काम करने जा रही थी तभी स्कूटी सवार एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा और सुकवारो को धान बेचने सोसायटी जाओगी क्या आदि बातों में उलझा कर उसके गले में पहने हुए सोने के तीन पट्टी वाला माल को झपटा मारकर लूट कर ले गया. घटना के बाद सुकवारो बाई बचाओ बचाओ और पकड़ो पकड़ो की आवाज लगाते रह गई और वारदात को अंजाम देकर अज्ञात युवक स्कूटी से फरार हो गया. घटना से पीड़ित सुकवारो बाई परिजनों के साथ ठेलकाडीह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जिले के प्रवास पर
राजनांदगांव. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज 25 दिसम्बर 2025 को राजनांदगांव प्रवास पर रहेंगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 25 दिसम्बर को फंडहर खेल मैदान रायपुर से दोपहर 1.15 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव पहुंचकर मेडिकल कैम्प एवं सुशासन दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दोपहर 3.30 बजे स्पीकर हाऊस राजनांदगांव पहुंचेंगे एवं समय आरक्षित रहेगा. विधानसभा अध्यक्ष शाम 4.45 बजे स्पीकर हाऊस राजनांदगांव से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 4.50 बजे कुंजबिहार कालोनी वार्ड क्रमांक 22 सी-मार्ट के पास आयोजित हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. विधानसभा अध्यक्ष शाम 5.45 बजे कुंजबिहार कालोनी से कार द्वारा प्रस्थान कर जीई रोड राजनांदगांव अटल परिसर पहुंचकर पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शाम 6 बजे जीई रोड राजनांदगांव से कार द्वारा स्पीकर हाऊस शंकर नगर रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
दिव्य आध्यात्मिक सत्संग प्रवचन आज ग्राम बोदेला में
तुमड़ीबोड़। समीपस्थ ग्राम बोदेला में 25 दिसंबर गुरुवार को दिव्य आध्यात्मिक सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रवचनकर्ता महात्मा लेखचंद जी साहेब ग्राम मुरमुंदा कुम्हारी रायपुर वाले होंगे. क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा समाजसेवी गुलाब वर्मा के जन्मदिन पर पिछले लगभग 17 साल से ग्राम बोदेला में आध्यात्मिक सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 तक भजन कीर्तन तथा दोपहर तीन से शाम 5 बजे तक प्रवचन कार्यक्रम होगा. इसके पश्चात भंडारा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. आयोजनकर्ता दुष्यंत वर्मा तथा आशीष वर्मा ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होकर सत्संग प्रवचन का लाभ उठाने की अपील की है.
खैरबना में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 26 दिसंबर से
खैरागढ़। समीपस्थ ग्राम खैरबना (डोकराभांठा) में 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. आयोजनकर्ताओं की ओर से धर्मप्रेमी आयश सिंह बोनी ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर होगा. कथा का वाचन आचार्य नरेन्द्र नयन शास्त्री सिलयारी धाम चाय वाले बाबा 1 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगी. आयोजन स्थल ग्राम खैरबना स्थित सिंह निवास परिसर मुखारविंद से होगा. आयोजकों के अनुसार यह आयोजन पितृ कल्याण तथा चेतना के उद्देश्य से किया जा रहा है. कथा के माध्यम से भक्तों को भागवत ज्ञान भक्ति और जीवन मूल्यों का संदेश दिया जाएगा जहाँ धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से उपस्थित की अपील की गई है.
जिले में बढ़ी ठंड
राजनांदगांव। शहर सहित अंचल भर में ठंड का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. कड़ाके के ठंड पड़ने से पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ चुका है. जिले का न्यूनतम तापमान भी10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में और अधिक ठंड बढ़ने की संभावना है. उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और उत्तर भारत से आ रही ठंड हवाओं का असर राजनांदगांव जिले में देखने को मिल रहा है.
कहाडका शांति नगर में मंडई मेला आज
अंबागढ़ चौकी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर को कहाडकसा शांति नगर में मंडई मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है. रात्रिकालीन मनोरंजन हेतु छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी आटरा-भकुरा का कार्यक्रम रखा गया है, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. मंडई मेला समिति द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लें और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें. इस संबंध में जानकारी ग्रामीण प्रबुद्ध नारद टेंभूरकर एवं धर्मेंद्र कोरे ने दी.
यातायात पुलिस ने वर्ष 2025 में वसूला 92 हजार जुर्माना वसूला
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर निरंतर कार्यवाही की जा रही इसी क्रम में कार क्रमांक एम एच 32 सी 0736 पर काला शीशा (ब्लैक फिल्म ) लगाए जाने पर मोटरयान अधिनियम की धारा 100 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 2,000/- रुपये का जुर्माना वसूला गया. वर्ष 2025 में अब तक यातायात पुलिस द्वारा कुल 46 चारपहिया वाहनों (कार) पर काला शीशा लगाए जाने के मामलों में कार्यवाही कर 92,000/- रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है. यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी सभी चारपहिया वाहन चालकों से अपील की जाती है कि वे अपने वाहनों में काला शीशा / ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करें. काला शीशा लगाए जाने की स्थिति में मोटरयान अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी .यातायात नियमों का पालन करें, असुविधा से बचें एवं यातायात पुलिस का सहयोग करें.
असामाजिक तत्वों के खिलाफ की गई कार्रवाई
राजनांदगांव। असमाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान लालबाग पुलिस ने वाद विवाद कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की है.
थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू से मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को मोबाईल से मिली सूचना के आधार पर ग्राम इन्दामरा में अनावेदकगण यशराज यादव पिता दशरथ यादव उम्र 18 साल तथा मो.आयान पिता सैयद फिरोज उम्र 18 साल निवासी गौरी नगर चौकी चिखली द्वारा आवेदक सुशील वर्मा के साथ वाद विवाद कर मारपीट पर उतारू हो गया. मौके पर पुलिस व आसपास के लोगों के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया परंतु अनावेदकगण समझने को राजी न होकर और अधिक उत्तेजित होकर वाद विवाद मारपीट पर उतारू हो गया था. आरोपी को अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष पेश किया गया.
1 जनवरी से लागू होगी रेलवे की नई समय सारणी
राजनांदगांव। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा भी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ट्रेनों के समय सारणी में परिवर्तन किया जा रहा है. 1 जनवरी से नई समय सारणी लागू की जाएगी, जिसमें ट्रेनों के परिचालन मैं 5 मिनट से लेकर 20 मिनट तक का परिवर्तन किया जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


