Tarique Rahman Arrives In Bangladesh: शेख हसीना सरकार के तख्तापलट करने वाले कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी (Osman Hadi) की हत्या के बाद से हिंसा की आग में जल रहे बांग्लादेश में राजनीति परिवर्तन की पटकथा लिखी जा रही है। हिंसा के बीच बांग्लादेश की राजनीति जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। आज कट्टरपंथी समर्थकों के आगे घुटने टेकने वाले अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) को डबल झटका लगा है। पहले झटका पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने दिया है। तारिक रहमान 17 साल बाद बांग्लादेश लौट आए हैं। बांग्लादेश लौटने पर उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उनके स्वागत में लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं दूसरा झटका यूनुस के विशेष सहायक ने दिया है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाले गृह मंत्रालय के विशेष सहायक खुदाबख्श चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है।
बांग्लादेश में पूर्व पुलिस महानिदेशक (IGP) रह चुके खुदाबख्श चौधरी को 10 नवंबर 2024 को मोहम्मद यूनुस का विशेष सहायक नियुक्त किया गया था। उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब विद्रोह के नेता उस्मान हादी की मौत के बाद देश में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे है।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान का विमान बांग्लादेश के सिलहट एयरपोर्ट पर लैंड हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां से वह ढाका के लिए रवाना होंगे, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपनी मां और बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया से मुलाकात करेंगे। उधर, तारिक के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में बीएनपी कार्यकर्ता और समर्थक हुजूम सड़कों पर उतर पड़े हैं। वहीं, तारिक रहमान की वापसी को पार्टी फरवरी 2026 के चुनावों से पहले बड़ा राजनीतिक बढ़त मान रही है।
ढाका हवाईअड्डे की सुरक्षा कड़ी
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार 17 साल बाद अपने वतन लौटे तारिक रहमान का विमान सिलहट एयरपोर्ट से ढाका के लिए रवाना हो गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये विमान स्थानीय समय अनुसार, करीब 12 बजे ढाका के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान की वापसी से पहले हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हवाई अड्डे के वीवीआईपी टर्मिनल के मुख्य द्वार पर सुरक्षा की कई लेयर स्थापित की गई है, जहां सेना, बीजीबी, एयरफोर्स, पुलिस और रैब के जवान तैनात हैं। बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के अनुसार, ये फ्लाइट सुबह लगभग 11:45 बजे सिलहट होते हुए ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली है।

भारत के लिए क्यों अहम है तारीक रहमान की वापसी
दिल्ली के लिए तारिक रहमान की वापसी खास मायने रखती है. प्रो इंडिया मानी जाने वाली आवामी लीग के चुनाव लड़ने पर रोक है और खालिदा जिया अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे समय में बांग्लादेश एक चौराहे पर खड़ा है, जहां अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के दौर में कट्टरपंथी इस्लामिक तत्व सक्रिय हैं और भारत विरोधी बयानबाजी में तेजी आई है। भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता जमात ए इस्लामी को लेकर है, जिसे पाकिस्तान की आईएसआई का समर्थक माना जाता है। शेख हसीना सरकार के दौरान प्रतिबंधित रही जमात ने पिछले साल सत्ता परिवर्तन के बाद फिर से राजनीति में जगह बना ली है।

कौन हैं तारिक रहमान
तारिक रहमान पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के पुत्र हैं और 2008 से लंदन में रह रहे हैं। शेख हसीना शासन के दौरान उन्हें कई मामलों में दोषी ठहराया गया, जिसे BNP ने राजनीतिक साजिश बताया था। 2007 में भ्रष्टाचार के एक मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी और हिरासत के दौरान गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं व प्रताड़ना के आरोप भी लगे थे। 2008 में उन्हें जमानत मिली और इलाज के लिए लंदन जाने की अनुमति दी गई, तभी से वे वहीं रह रहे थे। उन्हें 2004 के ढाका ग्रेनेड हमले के मामले में भी गैरहाजिरी में सजा सुनाई गई थी। इस हमले में 24 लोगों की मौत हुई थी, जबकि शेख हसीना बाल-बाल बची थीं। 2008 में ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट श्रृंखला में 2001 06 के BNP शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए उन्हें ‘डार्क प्रिंस’ कहा गया था। हालांकि, बीते एक वर्ष में अदालतों ने उन्हें सभी बड़े मामलों में बरी कर दिया है।

बांग्लादेश में कब होंगे चुनाव
बांग्लादेश में ये बवाल ऐसे समय में हो रहा है, जब देश के राष्ट्रीय चुनाव में 2 महीने से भी कम समय बचा है। बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को आम चुनाव प्रस्तावित हैं। ये चुनाव जुलाई 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद होने वाला पहला राष्ट्रीय चुनाव है। खुदाबख्श चौधरी का इस्तीफा यूनुस की अंतरिम सरकार से हुआ चौथा बड़ा इस्तीफा है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


