अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में गाड़ी साइड करने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक पर हमला किया गया. 20 से अधिक लोगों ने एक युवक को घेरकर पीटा. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया है. पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें- शर्म बची है कि नहीं मंत्री जी! रेप पीड़िता को इंडिया गेट से हटाए जाने के सवाल पर ठहाके लगाते दिखे ओपी राजभर, VIDEO वायरल

बता दें कि पूरा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सहजौर गांव के पास का है. पीड़ित रवि कुमार ने बताया कि उसे अकेले घेरकर बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में रवि कुमार मुगलसराय कोतवाली पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने हमलावरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- भविष्य को खिलौना समझा है क्या? PHD में सेलेक्शन के बाद भी प्रोफेसर नहीं होने दे रहे एडमिशन, आखिर छात्र को कब मिलेगा न्याय

पूरी घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. इसी वजह से इस तरीके की घटना को अंजाम देने में जरा भी नहीं हिचक रहे हैं.