चंडीगढ़। रिश्वत मामले में गिरफ्तार निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की नियमित जमानत याचिका पर अब 2 जनवरी को सुनवाई होगी। विशेष सीबीआई अदालत में सीबीआई ने याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है।
जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि मामला अंतिम मंजूरी के स्तर पर लंबित है। इस दौरान भुल्लर ने अलग आवेदन भी दायर किया, जिसमें 3 शेष बैंक खातों को डी-फ्रीज करने की मांग की है। आवेदन पर अदालत ने 5 जनवरी की तारीख तय की है। सुनवाई के दौरान भुल्लर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए। नियमित जमानत पर सुनवाई टलने के कारण फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा।

गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है। वहीं, रिश्वत मामले में जमानत मांगते हुए भुल्लर की ओर से सी.बी.आई. की गिरफ्तारी प्रक्रिया और चार्जशीट पर सवाल उठाए गए हैं। यह भी दलील दी कि ट्रायल शुरू होने में अभी समय लगेगा। हालांकि अदालत ने फिलहाल उन्हें कोई राहत नहीं दी।
- सीएम साय ने कहा – धर्मांतरण ठीक बात नहीं, मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ पर विधायक पुरंदर बोले – कानून को अपने हाथ में न लें
- दिल्ली बनेगी सबसे सुरक्षित; 10,000 AI कैमरे करेंगे निगरानी, संकट में नहीं पड़ेगी PCR कॉल की जरूरत
- CM धामी ने मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों का किया फ्लैग‑ऑफ, कहा- राज्य सरकार का संकल्प है कि…
- AAI को नहीं सौंपा गया राउरकेला एयरपोर्ट तो थम जाएंगी उड़ानें, बंद हो सकती है फ्लाइट सर्विस!
- बॉयफ्रेंड से मामूली विवाद के बाद गर्लफ्रेंड ने चुनी मौत: उज्जैन की छात्रा ने इंदौर में लगाई फांसी, राज्य स्तरीय शतरंज खिलाड़ी थी युवती

