RBI Postpones Cheque Clearance: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चेक क्लियरेंस को तेज करने के लिए शुरू की गई स्कीम के दूसरे फेज को टाल दिया है. यह फेज 3 जनवरी 2026 से शुरू होने वाला था. इस फेज के तहत बैंकों को चेक की इमेज मिलने के 3 घंटे के भीतर चेक को मंजूर या नामंजूर करना था. अब इसे आगे की तारीख के लिए टाल दिया गया है.
RBI ने 24 दिसंबर को जारी एक सर्कुलर में बताया कि फिलहाल फेज 2 को टाल दिया गया है, जबकि फेज 1 जारी रहेगा. चेक जमा करने की विंडो सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी. बैंक सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे के बीच चेक को कन्फर्म या रिजेक्ट कर सकेंगे.
Also Read This: MARC Technocrats IPO Listing : इस कंपनी के आईपीओ ने डुबो दिया निवेशकों का पैसा, जानिए हर लॉट पर कितने हजार का हुआ घाटा ?

फेज 1 में क्या बदलाव हुए?
RBI ने चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) के तहत ‘कंटीन्यूअस क्लियरेंस एंड सेटलमेंट’ (CCS) की शुरुआत की थी. इसका मकसद पुराने बैच सिस्टम को खत्म करना और चेक क्लियरेंस की प्रक्रिया को तेज करना था.
फेज 1 की शुरुआत 4 अक्टूबर 2025 को हुई थी. पहले चेक तय समय पर बैच में प्रोसेस होते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
Also Read This: Gold Rate Today In India : क्रिसमस से पहले सोने में जोरदार उछाल, जानिए किस शहर में क्या भाव ?
अब बैंक चेक को स्कैन करते हैं और तुरंत उसकी इमेज क्लियरिंग हाउस को भेज देते हैं. यानी जैसे ही चेक बैंक में जमा होता है, उसकी प्रोसेसिंग शुरू हो जाती है.
जिस बैंक पर चेक जारी किया गया है, उसे इमेज मिलते ही उसकी जांच करनी होती है. अगर तय समय में बैंक कोई जवाब नहीं देता है, तो चेक को अपने आप मंजूर मान लिया जाता है.
Also Read This: Silver vs Apple Investment : दुनिया की तीसरी सबसे कीमती एसेट बनी चांदी, जानिए एप्पल कंपनी को कैसे पछड़ा ?
फेज 2 के लिए क्या योजना थी?
फेज 2, जिसे 3 जनवरी 2026 से लागू किया जाना था, का मकसद चेक क्लियरेंस को लगभग रियल टाइम बनाना था. इसके तहत बैंकों को चेक की इमेज मिलने के सिर्फ 3 घंटे के अंदर उसे मंजूर या नामंजूर करना होता.
अगर बैंक 3 घंटे के भीतर कोई कार्रवाई नहीं करता, तो सिस्टम अपने आप चेक को मंजूर कर देता और रकम ट्रांसफर हो जाती. इससे ग्राहकों को चेक की राशि उसी दिन या बहुत कम समय में मिल सकती थी.
RBI ने साफ किया है कि फेज 2 को लागू करने की नई तारीख बाद में अलग से बताई जाएगी.
Also Read This: Stock Market Holidays 2026 : कितने दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट, एक क्लिक में चेक करिए लिस्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


