राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की विकास यात्रा में आज नया अध्याय जुड़ेगा। ग्वालियर में आयोजित ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ में 2 लाख करोड़ रुपए की औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा। इसे लकेर सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अटल जी की जयंती पर सादर नमन है।
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर मध्यप्रदेश की विकास यात्रा में आज जुड़ेगा नया अध्याय…आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ग्वालियर में आयोजित ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ में 2 लाख करोड़ रुपए की औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।
ये भी पढ़ें: Gwalior News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सत्ता-संगठन से करेंगे चर्चा, एमपी ग्रोथ समिट 2025 में होंगे शामिल, ग्वालियर गौरव दिवस और तबला दिवस आज, कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति
निवेश से रोजगार-MP सरकार का संकल्प होने जा रहा साकार
आपको बता दें कि आज ग्वालियर में मोहन सरकार, एमपी की ग्रोथ दिखाएगी। “अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025” में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया समेत तमाम कैबिनेट के मंत्री मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:50 बजे मेला ग्राउंड में होगी। जहां 2 लाख करोड़ के आये निवेश प्रस्तावों के लिए भूमि आवंटन होगा। 10,000 करोड़ के विभिन्न इंडस्ट्रीज प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण भी होगा।
11 बड़े उद्योग घराने होंगे शामिल
इस समिट में देश के 11 बड़े उद्योग घराने भी शामिल होंगे। मध्य प्रदेश सरकार पिछले दो सालों की औद्योगिक विस्तार, निवेश उपलब्धियां और रोजगार की जानकारी साझा भी करेगी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 101वीं जन्म जयंती के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में अटल जी के जीवन यात्रा की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


