शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की 32 सरकारी वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है। बताया जा रहा है कि डार्क वेब के जरिए रैनसमवेयर हमला किया गया है। एमपीआरडीसी ने तकनीकी टीम के जरिए 48 घंटे में साइबर अटैक को फेल किया। हालांकि सरकारी वेबसाइट को किसी भी तरीके से नुकसान नहीं पहुंचा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी वेबसाइट की देखभाल की जिम्मेदारी एमपीआरडीसी को है। एमपीआरडीसी के अधिकारियों का कहना है कि साइबर अटैक एक अलर्ट के तौर पर है। अफसरों का दावा है कि साइबर अटैक से साइटों को बचा लिया गया है। टीम इसे हैकर्स के एक थ्रेट (धमकी) की तरह देख रही है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में 13 डॉक्टरों की सैलरी कटी: एक डॉक्टर की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू, 25 को भेजा नोटिस
बताया जा रहा है कि यह अटैक मप्र के साथ दूसरे राज्यों में भी हुआ था। विशेषज्ञों के मुताबिक हैकर्स साइट पर अटैक करते हैं तो किसी भी वेबसाइट को खोला जाए तो सीधे बेटिंग साइट खुल जाती है। साइबर अटैक्स करीब 10 वेबसाइट प्रभावित हो चुकी थी।
क्या है रैनसमवेयर अटैक ?
रैनसमवेयर अटैक एक प्रकार का साइबर हमला है। जिसमें हैकर्स दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर (मैलवेयर) का उपयोग करके आपके कंप्यूटर या नेटवर्क की फाइलों को एन्क्रिप्ट (लॉक) कर देते हैं और फिर उन्हें डिक्रिप्ट करने के लिए फिरौती (रैंसम) की मांग करते हैं। आमतौर पर क्रिप्टोकरेंसी में; अगर आप भुगतान नहीं करते, तो डेटा हमेशा के लिए खो सकता है या सार्वजनिक कर दिया जाएगा। जिससे व्यक्ति या संगठनों को भारी वित्तीय और परिचालन नुकसान होता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


