हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनू वर्मा के खिलाफ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। यह मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है, जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
दरअसल, दो दिन पहले एफआरबी पर तैनात पुलिसकर्मी गोरख मोर को एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही गोरख मोर मौके पर पहुंचे और कार के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर मौजूद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनू वर्मा ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। आरोप है कि सोनू वर्मा ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी से अभद्र भाषा में बात की और थप्पड़ मारने की धमकी भी दी। पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें: ED Raid: उमेश शहरा और सीए से जुड़े ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 58 करोड़ बैंक लोन घोटाला मामला
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी इस घटना को लेकर नाराजगी देखने को मिली। वीडियो और शिकायत के आधार पर हीरानगर पुलिस ने सोनू वर्मा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में सोनू वर्मा के साथ दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। फिलहाल सोनू वर्मा समेत तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: इंदौर नगर निगम इंजीनियरों से विवाद: पार्षद पति के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


