अनूप मिश्रा, बहराइच. नवाबगंज क्षेत्र में बाघ के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ग्रामीणों के हांका लगाने पर तेंदुए मौके से फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा घायलों को उपचार के लिए सीएससी केंद्र चर्चा में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- शर्म बची है कि नहीं मंत्री जी! रेप पीड़िता को इंडिया गेट से हटाए जाने के सवाल पर ठहाके लगाते दिखे ओपी राजभर, VIDEO वायरल
बता दें कि थाना नवाब गंज क्षेत्र में अब्दुल्लागंज रेंज स्थित चैनैनी गांव निवासी नागे कश्यप पुत्र राम मनोहर (30) और राम धीरज यादव उर्फ डेबा पुत्र राम मनोरथ यादव (50) गुरुवार को सुबह खेत में रखवाली के लिए गए थे. वहीं आम के बगीचे में चहल कदमी कर रहे बाघ पर नजर पड़ते ही शोरगुल करते हुए भगाने का प्रयास किया. इस दौरान बाघ ने हमला कर दिया, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण शोरगुल कर हांका लगाते हुए मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद बाघ वहां से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- अब डिप्टी जी को डपट पड़ेगी क्योंकि…अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज, जानिए आखिर क्यों कहा ऐसा?
घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक रामाशंकर यादव और वन रेंज अधिकारी पंकज कुमार साहू अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को सीएससी केंद्र चर्चा पहुंचाया. जहां पर दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. रामधीरज उर्फ़ देवा यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं वन अधिकारी पंकज साहू ने बताया कि पगमार्क खोजने के बाद पता चला कि हिंसक जानवर तेंदुआ है और वो वापस जंगल में चला गया है. वन विभाग की टीम द्वारा लगातार गश्त लगाई जा रही है. सभी ग्रामीणों को शाम से सुबह तक घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


