जमुई। जिले के झाझा बाजार स्थित कर्पूरी चौक पर एक पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) द्वारा युवकों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आरोप है कि जांच के दौरान दरोगा ने कुछ ही मिनटों में कई बार अपशब्द कहे और एक युवक को थप्पड़ भी मारा।

तलाशी के दौरान युवक को कहा गया अपमानजनक शब्द

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक चाय की दुकान के पास खड़े थे तभी गश्ती के दौरान पुलिस टीम वहां पहुंची और तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान झाझा थाना में तैनात एसआई अजय पांडेय ने एक युवक को कथित रूप से थप्पड़ मार दिया जिसके बाद युवक रोते हुए माफी मांगता नजर आता है।

नाश्ता-अंडा बेचकर चलाते हैं घर का खर्च

घटना में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान सोहजना निवासी नीतीश कुमार गोस्वामी, संतोष कुमार गोस्वामी, डब्लू शर्मा और पवन साव के रूप में हुई। उनका कहना है कि वे झाझा स्टेशन पर नाश्ता और अंडे बेचकर अपना गुजारा करते हैं। रात में दुकान बंद कर घर लौटते समय ठंड से बचने के लिए वे चाय की दुकान पर रुके थे तभी जांच के नाम पर मारपीट की गई।

दरोगा ने दिया सफाई

एसआई अजय पांडेय का दावा है कि तलाशी के दौरान एक युवक ने महिला पुलिसकर्मियों के सामने आपत्तिजनक इशारा किया जिस कारण वे नाराज हो गए।

एसपी ने जांच का भरोसा दिलाया

जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोष सिद्ध होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।