न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के पुलिस चौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के मौहरी देवान टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पिता अमेरा सिंह ने अपने बेटे राजबहोर सिंह की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि राजबहोर सिंह रोजाना धान की चोरी करता था, जिसको लेकर पिता अमेरा सिंह कई बार उसे समझा चुका था। बावजूद इसके बेटा अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था। आज भी पिता ने बेटे को धान चोरी करने से मना किया, जिस पर विवाद बढ़ गया।
कुल्हाड़ी के हमले से मौके पर ही मौत
आरोप है कि इसी दौरान बेटे ने पिता पर हाथ उठा दिया। इस बात से आक्रोशित होकर पिता ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे राजबहोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी फुनगा की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है। घटना के पीछे के अन्य कारणों की भी पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


