शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जिले में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक इंजीनियर ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से इंजीनियर का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद ट्रैक पर यातायात कुछ देर के लिए रोका गया।
धान चोरी से नाराज पिता ने कुल्हाड़ी से की बेटे की हत्या: गांव में फैली सनसनी, आरोपी की तलाश में
माइनिंग इंजीनियर और पूर्व पार्षद हेमंत पवार
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान माइनिंग इंजीनियर और पूर्व पार्षद हेमंत पवार के रूप में हुई है, जो छिंदवाड़ा के वर्धमान सिटी क्षेत्र में रह रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन को आता देख उसने पहले दूसरी ओर मुंह फेर लिया और फिर अचानक ट्रैक पर कूद गया। घटना इतनी तेज थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
लव जिहाद के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला: ड्रग्स खिलाकर 4 साल के बच्चे के सामने की दरिंदगी
परिवार से माफी मांग मानसिक तनाव का जिक्र किया
घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में इंजीनियर ने अपनी मौत के लिए किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहराया, बल्कि खुद को ही इसका कारण बताया है। उसने परिवार से माफी मांगते हुए मानसिक तनाव का जिक्र किया है। हालांकि, तनाव के ठोस कारणों का खुलासा नोट में स्पष्ट रूप से नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


