अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बेहद हैरान और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां देश का भविष्य कहे जाने वाले नन्हे-मुन्ने मासूम बच्चों के हाथों में किताब-कॉपी की जगह भारी-भरकम पानी से भरी बाल्टियां थमा दी गईं और उनसे स्कूल का शौचालय साफ कराया गया। यह हैरान कर देने वाला मामला जिले के सोहागपुर विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय कठौतिया से सामने आया है।
READ MORE: लव जिहाद के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला: ड्रग्स खिलाकर 4 साल के बच्चे के सामने की दरिंदगी, कार्रवाई नहीं होने पर हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों से बालक और बालिका शौचालय की सफाई कराई गई। बच्चे पानी से भरी बाल्टियां उठाकर शौचालय तक ले जाते रहे और वहीं धुलाई करते नजर आए। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मासूम बच्चे उम्र से कहीं ज्यादा बोझ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चों के मुताबिक, शिक्षक कतिकराम कोल ने उन्हें शौचालय साफ करने के लिए कहा था। बच्चों की इस मजबूरी ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या सरकारी स्कूलों में अब पढ़ाई की जगह सफाई कराना प्राथमिकता बन गया है।
READ MORE: गंदी हरकतः बाथरूम में युवती का वीडियो बनाकर किया वायरल, व्यापार मेला की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल, FIR
वहीं इस पूरे मामले पर शिक्षक कतिकराम कोल ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि बच्चों ने अपनी मर्जी से सफाई करने की बात कही थी। हालांकि कैमरे के सामने शिक्षक सवालों से बचते नजर आए। दूसरी ओर, वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों और आमजन में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि मासूम बच्चों से इस तरह का काम कराना न सिर्फ गलत है, बल्कि कानूनन भी अपराध की श्रेणी में आता है। फिलहाल मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर लापरवाही पर क्या कार्रवाई करता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


