शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में एक 30 साल की नर्स ने कथित तौर पर एनेस्थीसिया दवा का ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मेघा यादव के रूप में हुई है, जो जेके हॉस्पिटल में नर्स के तौर पर कार्यरत थीं। परिजनों का आरोप है कि मेघा पिछले चार साल से रूपेश साहू नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थीं। रूपेश के शादी से इनकार करने के कारण मेघा मानसिक तनाव में थीं, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
READ MORE: लव-जिहाद और धर्मांतरण: नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया, आरोपी के माता पिता ने कहा- धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लो
घटना की जानकारी मिलते ही रूपेश साहू खुद को मुंहबोला भाई बताकर मेघा को अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन इलाज के दौरान मेघा की मौत हो गई। इसके बाद रूपेश अस्पताल से गायब हो गया और उनका फोन भी स्विच ऑफ है। परिजनों ने बताया कि आत्महत्या से पहले मेघा ने अपने भतीजे से फोन पर बात की थी, तब वे सामान्य लग रही थीं। बाद में रूपेश ने मेघा के फोन से परिवार को उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना दी।
READ MORE: इंजीनियर ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्याः पूर्व पार्षद और पवार समाज का अध्यक्ष था हेमंत, मिला सुसाइड नोट
अस्पताल की सूचना पर कोलार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने मेघा के किराए के मकान से कुछ मेडिकल सामग्री जब्त की है। मेघा जेके हॉस्पिटल के पास ही किराए के मकान में रहती थीं। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और रूपेश साहू की तलाश जारी है। परिजनों का कहना है कि रूपेश के व्यवहार से मेघा काफी परेशान थीं। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


