हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बॉयफ्रेंड से हुई मामूली कहासुनी के बाद एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका जागृति मूल रूप से देवास की रहने वाली थी और उज्जैन के एमआईटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। वह राज्य स्तरीय शतरंज खिलाड़ी भी थी। फिलहाल पुलिस ने बॉयफ्रेंड हर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

READ MORE: एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर नर्स ने किया सुसाइड: लिव-इन पार्टनर के शादी से इंकार करने पर उठाया खौफनाक कदम, प्रेमी फरार    

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र स्थित सांई कृपा कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवती का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका की पहचान जागृति के रूप में हुई है, जो मूल रूप से देवास की निवासी थी। जागृति उज्जैन के एमआईटी कॉलेज में छात्रा थी और वहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। परिजनों के अनुसार, जागृति राज्य स्तरीय शतरंज खिलाड़ी थी और काफी होनहार छात्रा थी। वह अपने बॉयफ्रेंड हर्ष से मिलने उज्जैन से इंदौर आई थी। दोनों सांई कृपा कॉलोनी में एक कमरे में थे। घटना से पहले किसी बात पर दोनों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। विवाद के बाद हर्ष कमरे से बाहर चला गया। जब वह लौटा तो जागृति को फांसी के फंदे पर लटका देखा।आनन-फानन में हर्ष जागृति को लेकर एमवाय हॉस्पिटल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

READ MORE: लव-जिहाद और धर्मांतरण: नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया, आरोपी के माता पिता ने कहा- धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लो

परिजनों को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि जागृति इंदौर में इस कॉलोनी तक कैसे पहुंची। खजराना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल खजराना पुलिस ने बॉयफ्रेंड हर्ष को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है कि आखिर यह आत्महत्या थी या इसमें कोई और एंगल है। एक होनहार छात्रा और शतरंज खिलाड़ी का इस तरह जीवन खत्म होना पूरे परिवार और समाज के लिए झटका है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H