गया। जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में स्थित महाबोधी आयुर्वेद मेडिकल हॉल में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान की करकट की छत तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद जाली और सीलिंग को नुकसान पहुंचाते हुए पूरी दुकान खंगाल डाली। संचालक देवकांत तिवारी के अनुसार काउंटर में रखे लगभग 30 हजार रुपये नकद, जरूरी दस्तावेज और बड़ी मात्रा में आयुर्वेदिक दवाइयां चोरी कर ली गईं। कुल मिलाकर लगभग एक लाख रुपये के सामान की क्षति होने की आशंका जताई गई है।

सुबह स्टाफ ने देखी टूट-फूट

सुबह दुकान खोलने पहुंचे स्टाफ राजू कुमार ने जब अंदर का नजारा देखा तो वह दंग रह गया। दुकान के सामान बिखरे पड़े थे और छत के हिस्से टूटे हुए थे। उसने तुरंत इसकी सूचना संचालक को दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचाया गया।

पुलिस जांच में जुटी, व्यापारियों में नाराजगी

सूचना मिलते ही बोधगया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की। पुलिस ने दुकान के अंदर और छत पर हुई तोड़-फोड़ का निरीक्षण किया। पीड़ित की लिखित शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी है और उन्होंने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।