Rajasthan News: राजधानी जयपुर के महेश नगर इलाके में दहेज प्रताड़ना से जुड़ा एक दर्दनाक मामला सामने आया है। 32 वर्षीय विवाहित महिला श्वेता राव ने ससुराल में सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त उसका चार महीने का बेटा भी उसके साथ मौजूद था।

पुलिस के अनुसार, श्वेता की शादी वर्ष 2024 में फतेहपुर शेखावाटी निवासी नरेंद्र सिंह से हुई थी, जो जयपुर की एक निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करता है। श्वेता पिछले एक महीने से पीहर में रह रही थी। ससुराल लौटने के कुछ ही समय बाद उसने गेहूं की टंकी में रखी सल्फास की गोलियां खा लीं। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका की मां ने महेश नगर थाने में पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद से ही श्वेता को दहेज को लेकर लगातार परेशान किया जा रहा था। परिजनों का यह भी कहना है कि ससुराल वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और आत्महत्या के लिए उकसाते थे।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पति नरेंद्र सिंह समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- बांग्लादेश में एक और हिंदू बेटे की हत्या, भीड़ ने पीट-पीटकर सम्राट मंडल को मार डाला
- भगवान तक को नहीं छोड़ा! पहले साथियों संग मिलकर मंदिर से चुराई प्रतिमाएं, फिर खुद ही अखबार में छपवाई चोरी की खबर, खाकी ने दबोचा
- NDA की जीत पर JDU कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह, श्याम रजक बोले – ऐतिहासिक सफलता कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा
- एक ही गांव से पांच भैंसों के चोरी होने का मामला आया सामने, लोगों ने पुलिस गश्त पर उठाए सवाल, डीएसपी से मिलकर लगाई गुहार
- ग्वालियर ग्रोथ समिट: गृहमंत्री अमित शाह ने की CM डॉ मोहन की तारीफ, क्षेत्रीय कॉन्क्लेव को बताया संतुलित विकास की मजबूत नींव

