अतीश दीपंकर/भागलपुर। सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के सदस्यों ने बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान बंगलादेश के प्रधानमंत्री के पुतले का दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

घटना को बताया निंदनीय

अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमनंद गिरी ने कहा कि बंगलादेश में हिन्दुओं को उनके धर्म के नाम पर पीटा और उनके घर जलाए जा रहे है जिसे निंदनीय बताया गया। उन्होंने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी इस पर ध्यान देना चाहिए।

कानूनी कार्रवाई की जाए

विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष सौपनिल झा और सदस्य सन्नी चौधरी ने कहा कि इस तरह के अत्याचार न केवल धार्मिक असहिष्णुता को बढ़ावा देते है बल्कि मानवता के खिलाफ भी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि ऐसे देश विरोधी लोगों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाए।

विरोध प्रदर्शन किया

इस विरोध प्रदर्शन में दर्जनों विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य उपस्थित थे। मार्च में शामिल लोगों ने जमकर नारेबाजी की और बंगलादेश में हिन्दुओं के प्रति हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त किया। विश्व हिन्दू परिषद ने इस घटना को गंभीर मानते हुए स्थानीय प्रशासन और केंद्र सरकार से भी उचित कदम उठाने की मांग की।