शुभम जायसवाल, राजगढ़। जिले के ज्वेलर्स दुकान में 12 हथियारबंद डकैतों की लूटपाट के सदमे से दुकान संचालक की जान लेने का आरोप लगा है। इस घटना से पूरे शहर के व्यापारियों में आक्रोश है।

ज्वेलर्स की दुकानों में बड़ी डकैती: अलसुबह 1 दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारियों के यहां डाली डकैती

दरअसल ​बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 12 डकैतों ने एक साथ संगठित होकर ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया था। हथियारों से लैस डकैतों ने दुकान में जमकर लूटपाट की। इस घटना की खबर लगने के कुछ घंटों बाद ही दुकान मालिक श्याम सुंदर सोनी गहरे सदमे में चले गए। उन्हें हार्ट अटैक आ गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर ही उन्हें CPR देकर बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन डकैतों के आतंक का खौफ उनकी जान पर भारी पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस के हाथ अब तक खाली

​घटना के एक दिन पहले ही आईजी (IG) ने राजगढ़ का दौरा कर पुलिस अधिकारियों को सतर्कता के कड़े निर्देश दिए थे। आईजी के दौरे के 24 घंटे के भीतर ही इतनी बड़ी डकैती होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करती है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

इंजीनियर ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्याः पूर्व पार्षद और पवार समाज का अध्यक्ष था हेमंत, मिला सुसाइड नोट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H