विकास कुमार/सहरसा। जिले में अपराधियों ने बेखौफ तांडव किया। कनरिया और काशनगर थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। दोनों जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती है और चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी (मुख्यालय) स्वयं सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मियों से पूछताछ की। कनरिया थाना क्षेत्र में मनीष यादव द्वारा घनश्याम चौधरी पर गोलीबारी की गई। पुलिस के अनुसार यह हमला जमीन मापी के पैसे की मांग नही मानने पर हुआ।

कनरिया थाना क्षेत्र की घटना

कनरिया थाना क्षेत्र में मनीष यादव ने घनश्याम चौधरी पर गोलीबारी की। पुलिस के अनुसार यह हमला जमीन मापी के पैसे की मांग नहीं मानने पर किया गया। घनश्याम चौधरी को पैर में गोली लगी है।

काशनगर थाना क्षेत्र की घटना

काशनगर थाना क्षेत्र में दिलीप यादव को नीतीश यादव नामक अपराधी ने गोली मारकर जख्मी किया। दिलीप यादव को भी पैर में गोली लगी। दोनों जख्मी खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में FIR दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।