वीरेंद्र कुमार/नालंदा। रहुई थाना पुलिस ने बुधवार देर रात त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संभावित बड़ी वारदात को होने से पहले ही नाकाम कर दिया। पितौजिया गांव स्थित सिमरन चिमनी भट्ठा के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर की गई छापेमारी में पुलिस ने हथियारों से लैस पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसटीएफ से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
मौके से हथियार और मोबाइल बरामद
पुलिस ने घेराबंदी कर की गई रेड के दौरान मौके से एक देसी कट्टा, एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, पिस्टल की खाली मैगजीन और चार मोबाइल फोन बरामद किए। सभी आरोपियों को वहीं से हिरासत में लिया गया।
कुख्यात अपराधी राजीव महतो गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नोआमा गांव निवासी राजीव कुमार उर्फ राजीव महतो, नितीश कुमार उर्फ कारू, पुनहा गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ कारु, पितौजिया निवासी सोनू कुमार उर्फ करीब और पंकज कुमार उर्फ मंगल के रूप में हुई।
डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि राजीव महतो कुख्यात अपराधी है, जिस पर दर्जनों मामले दर्ज हैं और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में थी।
साजिश और गैंग कनेक्शन की जांच जारी
डीएसपी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वे किस बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे और क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


