शिवम मिश्रा, रायपुर। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह की चार दिन की पुलिस रिमांड का आज दूसरा दिन है। बुधवार को रिमांड के पहले दिन रायपुर पुलिस की कड़ी पूछताछ में मयंक सिंह ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पूछताछ के दौरान उसने रायपुर और झारखंड में फायरिंग करवाने, मीडिया को धमकी भरा ई-मेल भेजने और बड़े पैमाने पर रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मयंक सिंह ने कबूल किया कि कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को उसने 10 लाख रुपये में फायरिंग का ठेका दिया था। इस ठेके के तहत अमन ने पंजाब के पेशेवर शूटरों के जरिए फायरिंग करवाई थी। लेवी और रंगदारी नहीं देने पर झारखंड स्थित कंपनी साइट और रायपुर में कारोबारी के दफ्तर को निशाना बनाया गया।
एक करोड़ से ज्यादा की रंगदारी की मांग
पूछताछ में यह भी सामने आया है कि मयंक सिंह ने लेटर और कॉल के माध्यम से 1 करोड़ रुपये से अधिक की रंगदारी की डिमांड की थी। पुलिस के अनुसार, मयंक उद्योगपतियों और कारोबारियों पर दबाव बनाकर डर का माहौल तैयार करता था। रंगदारी नहीं मिलने पर फायरिंग जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया।
मीडिया को धमकी भरा ई-मेल भेजने की पुष्टि
मयंक सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि 16 जून 2024 को छत्तीसगढ़ की मीडिया को भेजा गया धमकी भरा ई-मेल उसी के द्वारा भेजा गया था। उस ई-मेल में कारोबारियों के परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी, जिससे प्रदेश में हड़कंप मच गया था।
वरिष्ठ अधिकारी कर रहे पूछताछ
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह स्वयं पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ एडिशनल एसपी (क्राइम) और डीएसपी स्तर के अधिकारी मयंक सिंह से लगातार पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हथियार सप्लाई नेटवर्क, शूटरों की पूरी चेन और लॉरेंस बिश्नोई व अमन साव गैंग से जुड़े कई अहम राज सामने आ सकते हैं।
4 दिन की रिमांड में बड़े खुलासों की उम्मीद
गौरतलब है कि मयंक सिंह को रायपुर फायरिंग केस का मुख्य आरोपी माना जा रहा है। उस पर हत्या, रंगदारी, धमकी और फायरिंग जैसे 45 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि चार दिन की रिमांड के दौरान अपराध की पूरी साजिश, आर्थिक लेन-देन और अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

