आमोद कुमार/आरा। बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब सरेआम गोलीबारी की वारदातें सामने आने लगी हैं। ताज़ा मामला गजराजगंज थाना क्षेत्र के बामपाली इलाके का है जहां अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने एक होटल कर्मी को बीच सड़क पर रोककर गोलियों से छलनी कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
युवक गंभीर रूप से घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने युवक के मुंह पर पिस्तौल तानने के बाद उस पर लगातार चार गोलियां दागी। अचानक हुई फायरिंग से लोगों में भगदड़ मच गई और युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही डायल-112 टीम मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायल की पहचान हुई
घायल युवक की पहचान लखीसराय जिले के कियूल थाना क्षेत्र निवासी राजू पासवान (32) के रूप में हुई है। वह आरा के एक होटल में रसोई का काम करता है और परिवार के साथ करमन टोला में किराए पर रहता है। राजू ने बताया कि वह बामपाली एक होटल में नौकरी संबंधी बातचीत के लिए जा रहा था तभी बदमाशों ने उसे घेरकर फायरिंग कर दी।
पुलिस जांच में जुटी
घायल की पत्नी सुलेखा देवी ने बताया कि उनके पति काम के सिलसिले में अक्सर बाहर जाते हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी जारी है। इस घटना ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


