सोहराब आलम/मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मनाए जा रहे अटल स्मृति दिवस के अवसर पर मोतिहारी के नव-निर्मित अटल चौक पर अटल जी के जीवन, सामाजिक योगदान और राजनीतिक यात्रा पर आधारित भव्य ‘अटल प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया।

अटल जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा — राधा मोहन सिंह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हम सभी भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी के संघर्ष, आदर्शों और व्यक्तित्व से युवा पीढ़ी को अवगत कराना हमारा सामाजिक दायित्व है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोग अटल जी के विचारों, कार्यशैली और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को करीब से समझ सकेंगे और उनसे प्रेरणा ले सकेंगे।

जयंती पर 100 किलो का केक काटकर हुई श्रद्धांजलि

अटल प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ ही अटल जी की जयंती पर 100 किलो का विशाल केक काटा गया, जिसे उपस्थित लोगों के बीच वितरित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे परिसर में अटल जी के भाषणों, तस्वीरों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया, जिससे वातावरण अटल भावना और राष्ट्रभक्ति से सराबोर नजर आया।