प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव में अक्टूबर माह में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 8 अक्टूबर की रात समर राजभर अपनी भैंस को खोजने घर से निकले थे लेकिन अगली सुबह उनका गर्दन कटा शव नाले में बरामद हुआ। इस घटना के बाद मृतक के पिता रामविलास राजभर ने गांव के तीन लोगों – सेवा राजभर, जयनाथ राजभर और धर्मू राजभर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार थे।

मोबाइल विवाद बना हत्या का कारण

भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मामला आपसी विवाद और मोबाइल फोन से जुड़ा था। आरोपी द्वारा मृतक की बेटी को मोबाइल दिया गया था जिसका मृतक ने विरोध किया। इसी रंजिश में तीनों आरोपियों ने मिलकर समर राजभर की हत्या कर दी।

पुलिस की कार्रवाई – एक आरोपी गिरफ्तार

बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी सेवा राजभर इलाके में दिखाई दिया है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य दो आरोपी अब भी फरार हैं। डीएसपी ने बताया कि सेवा राजभर भभुआ अनुमंडल के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।