रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक बार फिर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े सुर्खियों में हैं। इस बार एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कलेक्टर सस्पेंड पटवारी के समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुंचे दर्जनों पटवारियों को कड़ी फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। कलेक्टर ने साफ कहा कि भीड़ दिखाकर दबाव बनाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  

READ MORE: स्टेट कबड्डी प्लेयर से MD ड्रग्स का नशा कराकर रेप: एजाज खान और उसके दोस्तों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म, दो बार अबॉर्शन कराकर जान से मारने की दी धमकी

दरअसल, बीते दिनों बसई क्षेत्र में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पटवारी शैलेंद्र शर्मा पर लापरवाही और नेताओं के दबाव में काम करने की शिकायत की थी। शिकायत काफी पुरानी थी और बार-बार उठ रही थी, जिसके बाद कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने पटवारी को तत्काल निलंबित कर दिया। कलेक्टर ने साफ कहा था कि ऐसे पटवारी नहीं चाहिए जो जनता की बजाय नेताओं के लिए काम करें। इस कार्रवाई का वीडियो भी वायरल हुआ था।

इस निलंबन से नाराज पटवारी संघ के नेता और दर्जनों पटवारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। करीब 60-70 पटवारियों की भीड़ ने शोर मचाया। मीटिंग छोड़कर बाहर आए कलेक्टर ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई। कलेक्टर ने कहा, “तीन-चार लोग आकर बात कर सकते थे, इतनी बड़ी संख्या में आने की क्या जरूरत? 60-70 लोग लेकर आए हो, क्या भीड़ दिखाकर मुझ पर दबाव बनाना चाहते हो? यह राजनीतिक दबाव बनाने का प्रयास है, जो सफल नहीं होगा।”

READ MORE: ‘मध्यप्रदेश में पुजारियों के साथ हो रहा अन्याय…’, पूर्व CM दिग्विजय का सरकार पर हमला, कहा- मंदिरों की जमीन और चढ़ावा लूटा जा रहा

वीडियो में कलेक्टर इमोशनल भी होते दिखे। उन्होंने कहा, “कोई मुझसे ऊंची टोन में बात नहीं करेगा। अगर आप अधिकारी होने के नाते मेरे साथ इस टोन में बात करेंगे, तो नीचे के अधिकारी क्या सोचेंगे? मेरी इज्जत क्या रह जाएगी? मैं जनता के काम कैसे करवा पाऊंगा? हम सब जनता के सेवक हैं। मैं सतना, जबलपुर, रीवा जैसे जिलों में रहा, लेकिन दतिया जैसा माहौल कहीं नहीं देखा, जहां राजनीति इतनी हावी हो।”

कलेक्टर ने वायरल वीडियो के आरोप पर भी सफाई दी कि प्रशासन ने नहीं, बल्कि मीडिया ने वीडियो शेयर किया। दतिया की जनता कलेक्टर के इस रुख से काफी प्रभावित है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि बहुत दिनों बाद दतिया को ऐसा ईमानदार और सख्त कलेक्टर मिला है, जो बिना दबाव के जनता के लिए काम कर रहा है। आसपास के क्षेत्रों के लोग भी उनसे मिलने आ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H