वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बहतराई आउटडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य समापन गुरुवार को हुआ। समापन कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल रामेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अपने उद्बोधन में राज्यपाल रामेन डेका ने कहा, इस आयोजन से युवाओं की प्रतिभा को बड़ा मंच मिला।


महोत्सव में 14 विधाओं में प्रदेशभर के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। लोक, सूफी और आधुनिक संगीत के संगम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं को हर प्रतिभा में मंच और सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे आयोजनों से संयोजन का सीधा लाभ प्रदेश के लाखों युवाओं को मिल रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


