National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (25 दिसंबर 2025) की खबरों में बांग्लादेश में एक और हिंदू बेटे की हत्या; सेना के जवानों को सोशल मीडिया इस्तेमाल की इजाजत; 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान; भारत ने K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया प्रमुख खबर रही।

1. बांग्लादेश में एक और हिंदू बेटे की हत्या

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक को उग्रवादियों की भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला है. ये चौंकाने वाली हत्या राजबाड़ी में हुई है, जिसमें रात के अंधेरे में कुछ लोग आए और 30 साल के सम्राट मंडल को घेर लिया. इसके बाद उसे भरे बाजार तब तक पीटा गया जब तक उसकी सांसें बंद नहीं हो हईं. इस बार अपराधियों को ईशनिंदा का आरोप नहीं मिला तो कुछ और ही इल्जाम लगाकर टारगेट किया गया. बांग्लादेश पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम अमृत मंडल उर्फ सम्राट है, जिसके खिलाफ उगाही और डराने-धमकाने के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि अमृत ‘सम्राट बाहिनी’ का मुखिया था. अमृत मंडल उर्फ ​​सम्राट (30) हुसैनडांगा के अक्षय मंडल का बेटा है. पुलिस ने सम्राट के एक सहयोगी मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्तौल सहित हथियार बरामद किए गए हैं.

पढ़े पूरी खबर….

2. सेना के जवानों को सोशल मीडिया इस्तेमाल की इजाजत

भारतीय सेना ने इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया एप्लिकेशन के इस्तेमाल पर पॉलिसी जारी की है, जिसमें जवानों को “सिर्फ देखने और मॉनिटरिंग के मकसद से” इंस्टाग्राम एक्सेस करने की इजाज़त दी गई है. इंस्टाग्राम पर कोई कमेंट/व्यूज़ शेयर नहीं किए जाएंगे. रक्षा अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इसी तरह से स्काइप, व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप्स के लिए – सामान्य जानकारी/कंटेंट के आदान-प्रदान की अनुमति दी गई है. कंटेंट सिर्फ़ जाने-पहचाने लोगों के साथ ही शेयर किया जाएगा. पाने वाले व्यक्ति की सही पहचान करने की ज़िम्मेदारी यूज़र की होगी.

पढ़े पूरी खबर….

3. 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद बांग्लादेश लौट आए हैं। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट करने वाले कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी (Osman Hadi) की हत्या के बाद से देश में हो रही हिंसा के बीच तारिक रहमान बांग्लादेश लौटे हैं। ढाका एयरपोर्ट के पास उनका स्वागत करने के लिए उनकी पार्टी BNP के 1 लाख कार्यकर्ता जुटे। रहमान गिरफ्तारी से बचने के लिए 2008 में लंदन भाग गए थे। तब हसीना सरकार में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे थे।

पढ़े पूरी खबर….

4. भारत ने K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने अपनी परमाणु क्षमता का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए K-4 सबमरीन-लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में INS Arighaat, देश की न्यूक्लियर-पावर्ड बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन (SSBN) से किया गया. परीक्षण विशाखापट्टनम तट के पास किया गया. K-4 मिसाइल 3500 किलोमीटर दूर स्थित टारगेट को भेदने में सक्षम है. यह भारत की सी-बेस्ड न्यूक्लियर स्ट्राइक क्षमता को एक बड़ा रणनीतिक बढ़ावा देती है. यह परीक्षण मंगलवार को किया गया. 

पढ़े पूरी खबर….

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीर बाल दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह दिवस श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत की याद में मनाया जाता है। यह कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम में होगा।
  2. ट्रेन टिकट के किराए में बढ़ोतरी आज से लागू हो रही है। 215 किमी से अधिक की यात्रा पर साधारण श्रेणी में 1 पैसा प्रति किमी और मेल/एक्सप्रेस की नॉन-एसी और सभी एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किमी किराया बढ़ेगा।

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

चीन बोला- भारत हमारा क्लोज पार्टनरः भारत-चीन संबंध (India-China relations) को लेकर अमेरिका के रक्षा विभाग (पेंटागन) की हालिया रिपोर्ट से चीन भड़क गया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा कि चीन भारत के साथ संबंधों को विकसित करने पर जोर देता है ना कि किसी तीसरे देश को निशाना बनाने पर। चीन ने कहा कि भारत हमारा क्लोज पार्टनर है। हम दोनों देशों के संबंधों में किसी तीसरे देश को आने की जरूरत नहीं है। (पूरी खबर पढ़े)

पीएम मोदी का ट्रंप को फाइनल ऑफर: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पीएम मोदी (PM Modi) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को फाइनल ऑफर दिया है। भारत ने अमेरिका से सामने 50% टैरिफ को घटाकर 15% करने और रूस से कच्चा तेल खरीदने पर लग रहे 25% पेनाल्टी को पूरी तरह खत्म करने की मांग की है। भारत ने अमेरिका से साफ कहा है कि अगर हमारी ये दोनों मांग पूरी की जाती है तो ट्रंड डील पर आगे बात की जाएगी। वहीं इसके बाद दोनों देशों के बीच चल रही इस वार्ता से नए साल में कोई ठोस फैसला निकलने की उम्मीद है। (पूरी खबर पढ़े)

रिकॉर्ड उछाल के बाद सोने-चांदी में मुनाफावसूलीः तीन दिन की तेज रैली के बाद सोने की कीमतों में हल्की नरमी देखने को मिली है. सोना 4,500 डॉलर प्रति औंस के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर से नीचे आ गया है. वहीं प्लैटिनम में भी 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है और यह भी अपने रिकॉर्ड हाई से फिसल गया है. कीमती धातुओं के बाजार में जोरदार तेजी के बाद अब कई ट्रेडर्स साल खत्म होने से पहले मुनाफावसूली कर रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद सोना इस साल अब तक करीब 70 फीसदी चढ़ चुका है. प्लैटिनम की कीमतें तो एक साल में दोगुनी से भी ज्यादा हो गई हैं. (पूरी खबर पढ़े)

स्लीपर बस बनी आग का गोला, जिंदा जल गए 15 लोगः कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा (Karnataka Road accident) हुआ है। कर्नाटक के चित्रदुर्ग (Chitradurga) जिले में ट्रक से टक्कर के बाद स्लीपर बस आग का गोला बन गई। बस में आग लगने से 15 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 12 और 17 बताया जा रहा है। हादसा NH‑48 पर हिरियूर तालुक में हुआ। बस बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में 30 से ज्यादा यात्री थे। बताया जा रहा है कि ट्रक हीरियूर से बेंगलुरु और बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m