MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश का उत्तरी हिस्सा कोहरे की चपेट में है। 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 4 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। अगले दो दिन में नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार 27 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। एमपी में इसका असर अगले 2-3 दिन में दिखेगा। यानी प्रदेश में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड से होगी। बात करें वर्तमान स्थिति की तो एमपी का उत्तरी हिस्सा कोहरे की चपेट में है। जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग के कई जिलों में कोहरा देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन गुरुद्वारा में टेकेंगे माथा, इन कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल, कांग्रेस की बड़ी बैठक, सिंगरौली से भोपाल के लिए हर दिन ट्रेन, हेलमेट नहीं लगाना जेब पर पड़ेगा भारी, 474 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन शुरू

प्रदेश के 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया है। पचमढ़ी में बुधवार-गुरुवार की रात सबसे ठंडी रही। यहां पारा 3.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। राजगढ़ में 5 डिग्री, रीवा में 5.4 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 5.5 डिग्री और शहडोल के कल्याणपुर में 5.7 डिग्री पारा दर्ज हुआ। शिवपुरी 6 डिग्री, नौगांव 6.4 डिग्री, ग्वालियर-खजुराहो और दतिया में 7 डिग्री, इंदौर-उमरिया में 7.5 डिग्री और भोपाल में 8.4 डिग्री तापमान रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H