पीयूष जायसवाल, खाचरोद (उज्जैन)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से बड़ी खबर है। खाचरोद उपजेल से तीन कैदी फरार हो गए है। बताया जा रहा है कि जेल प्रहरी को चकमा देकर तीनों भाग निकले। इसकी सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह भी बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों पर गंभीर अपराध दर्ज है। इनका नाम और तस्वीरें भी सामने आई है।

उज्जैन के खाचरोद उपजेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन कैदी कम पाए गए। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम को बैरक में कैदियों की गिनती की जा रही थी। इस दौरान तीन कैदी कम पाए गए। आनन-फानन में पूरे जेल परिसर में सर्चिंग की गई, लेकिन कहीं नहीं मिले। इसके बाद तीनों को फरार घोषित किया गया।

ये भी पढ़ें: जिला जेल की महिला सिपाही का वीडियो वायरल: कैंटीन में कैदी के परिजन से की वसूली, जेलर की मिलीभगत

घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस तीनों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों कैदियों पर गंभीर अपराध दर्ज है। जो कैदी भागे है उनके नाम नारायण, गोपाल और गोविंद बताया जा रहा है। इनकी तस्वीरें भी सामने आई है। नीचे आप इनकी फोटो देख सकते है। अगर आपको ये तीनों कही दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को संपर्क करें।

ये भी पढ़ें: सेंट्रल जेल में बंद कैदी की संदिग्ध मौत: सीने में दर्द के बाद हुआ था बेहोश, नाबालिग रेप केस में था आरोपी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H