रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में कृषि मंडी में अव्यवस्थाओं का दौर जारी है। कहीं किसान को फसल का सही दाम नहीं दे रहे है तो कहीं फसल की बोली समय पर न होने से किसानों को मंडी में ही रतजगा करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं मनमाने ढंग से किसानों की फसल को खरीदने की बात कर रहे है।

किसानों का पूरा दिन इस इंतजार में निकल जाता कि अब उसकी फसल की सही बोली लगेगी। समय पर उसकी फसल बिक जाएगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मध्य प्रदेश के दतिया में दूरदराज से कई किसान अपनी धान लेकर मंडी पहुंचे है। लेकिन उनको अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में दो-दो दिन इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में सर्दी का सितम किसानों को सता रहा है।

ये भी पढ़ें: धान चोरी से नाराज पिता ने कुल्हाड़ी से की बेटे की हत्या: गांव में फैली सनसनी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

रातभर किसान ट्रॉली में बैठकर अपनी धान की रखवाली करते है और ट्रॉली में लेटकर रात भर जागते है। न ही मंडी में कोई अलाव की व्यवस्था है न ही किसानों के लिए भोजन की। अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर अन्नदाता कहां जाए ? कृषि मंडी में किसानों के लिए किसान विश्राम भी बना हुआ है, लेकिन उसमें मंडी की तरफ से ताला डला हुआ। प्रशासन की ओर से किसानों के लिए रात में कोई भी व्यवस्था नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H