न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पुलिस चौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम पाली के मोहार टोला में एक हादसे में 45 वर्षीय महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों सौंप दिया।

मंत्री जितने वोट से जीते उससे अधिक कट गए वोटरः BJP नेता डॉ हितेश वाजपेयी का नाम भी मतदाता

ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला

फुनगा चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते ने बताया कि फूलमती पति बुद्धसेन गोंड किसी कार्यवश घर के पास स्थित कुएं के समीप गई थी, इसी दौरान असंतुलन बिगड़ने से वह कुएं में गिर गई। काफी देर तक जब महिला घर नहीं लौटी तो परिजनों एवं ग्रामीणों ने तलाश शुरू की, जिसके बाद कुएं में गिरने की जानकारी सामने आई। सूचना मिलते ही लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला गया।

26 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिनेत्र अर्पित कर चंदन-ड्रायफ्रूट से श्रृंगार, यहां कीजिए भगवान

पीएम रिपोर्ट से मौत के कारणों का होगा खुलासा

पुलिस चौकी फुनगा बीट प्रभारी प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण कर बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटनावश कुएं में गिरने का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H