रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. डीह थाना क्षेत्र के भारतगंज बाजार में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने सड़क किनारे चल रहे राहगीरों को रौंद दिया. इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 7 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार शाम के समय भारतगंज बाजार में चहल-पहल थी, तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर अचानक बेकाबू हो गया. ट्रक ने सबसे पहले एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में लिया और फिर अन्य राहगीरों को रौंदते हुए आगे जाकर रुका. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. वहीं इस हादसे में बाबूलाल की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा कई घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया. मृतक की पहचान बाबूलाल गुप्ता के रूप में हुई है. जो साइकिल से जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें : रफ्तार का कहर : कहीं बाइक गिरी, कहीं वाहन ने मारी ठोकर, जौनपुर में दो सड़क हादसों में दो लोगों की गई जान
घायलों की स्थिति
दुर्घटना में कुल 7 लोग घायल हुए हैं. जिला अस्पताल के ईएमओ (EMO) डॉ. आतिफ ने बताया कि पुलिस द्वारा लाए गए घायलों का उपचार किया जा रहा है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है, जबकि अन्य की स्थिति खतरे से बाहर है.
सलोन के क्षेत्राधिकारी (CO) यादवेंद्र ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि एक तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए साइकिल सवार बाबूलाल को टक्कर मारी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. इस हादसे में 7 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


