कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में 7 स्क्रैप व्यापारियों पर जीएसटी के छापे में बड़ा खुलासा हुआ है। सातों फर्मों के खिलाफ बड़े पैमाने पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का मामला सामने आया है। इनकम टैक्स विभाग शहर के केएनआर मेटल्स और शमा स्टील पर शिकंजा कसा है। लगभग 2 करोड़ से ज्यादा के ITC का अनुमान है। दोनों फर्मों ने GST के 20 लाख रुपए तत्काल जमा कराए। कार्रवाई के दौरान केएनआर मेटल्स ने 11.84 लाख रुपए। शमा स्टील ने 9 लाख रुपए की जीएसटी राशि तत्काल जमा कराई है।

MP में बीजेपी नेता की साइकिल चोरी: साइकिल से आए दो चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, CCTV कैमरे

दस्तावेज के मिलान के बाद कार्रवाई

KNR मेटल्स में 10 करोड़ के फर्जी बिलों के जरिए करीब 2 करोड़ के ITC इनवाईज का अनुमान है। सातों फर्म द्वारा संबंधित दस्तावेज जल्द विभाग में जमा करने का आश्वासन दिया है। जांच में अनियमितता, टैक्स चोरी अथवा कर की कमी पाई जाती है, तो पूरी जीएसटी देय राशि जमा की जाएगी। सभी फर्म की जांच जारी है। दस्तावेज के मिलान के बाद कार्रवाई की जा सकती है।

हादसा या आत्महत्या ! संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिरी महिला, मौत, जांच में जुटी पुलिस

इन फर्म्स पर मारा गया था छापा

शमा स्टील, केएनआर मेटल, मदन ट्रेडर्स, मानस इंटरप्राइजेज, वर्धमान इंटरप्राइजेज, सिल्वर स्टील इंडस्ट्री और महावीर इंडस्ट्री पर छापा मारा था। सभी फर्म स्क्रैप से जुड़ा कारोबार करते है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H