कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर गौरव दिवस के कार्यक्रम में हंगामा हो गया। मशहूर सूफी बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने मंच से भीड़ के बेकाबू होने पर उन्हें जानवर बता दिया। जिसके बाद भीड़ और हंगामा करने लगी। शो को तत्काल बंद करना पड़ा। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को काबू में लिया।

दरअसल, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री ग्वालियर के लाडले सपूत स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में ग्वालियर प्रशासन ने मेला मैदान में गौरव दिवस का आयोजन किया। ये आयोजन अभ्युदय मप्र ग्रोथ समिट के सभा डोम में ही आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में शामिल मशहूर सिंगर कैलाश खेर की प्रस्तुति शुरू हुई। लेकिन स्टेज और दर्शकों के बीच काफी गेप था। क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की वजह से सुरक्षा D को 20 फीट से ज्यादा रखा गया। तभी कैलाश खेर ने मंच से दर्शकों को आगे आने के लिए कह दिया।

ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती: भोपाल में CM डॉ. मोहन ने भाजपा कार्यालय में फोटो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, अटल जी को दी श्रद्धांजलि

बस कैलाश खेर की इस बात को सुनते ही भीड़ बेकाबू हो गयी। सभी बेरिकेड्स को तोड़ और छलांग लगाकर स्टेज के ठीक पास पहुंचकर हुड़दंग करने लगी। जिसे देख कैलाश खेर ने अपना परफॉर्मेंस रोक दिया। भीड़ स्टेज की तरफ बढ़ने लगी तो मंच से कैलाश खेर ने मौजूद भीड़ को जानवर कह दिया। मंच से कैलाश खेर ने कहा कि जानवरगीरी करोगे तो शो बंद कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनू वर्मा पर केस दर्ज: फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, ये है पूरा मामला

इसे सुनने के बाद भीड़ और ज्यादा हुड़दंग करने लगी। हालात बेकाबू होते हुए देखा तो मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। वहीं दूसरी ओर कैलाश खेर नाराज होकर स्टेज से चले गए। आपको बता दें कि कैलाश खेर को शाम 7 बजे स्टेज पर पहुंचना था, लेकिन वह डेढ़ घंटे की देरी से रात 8:30 बजे पहुंचे। भीड़ काफी देर तक उनका इंतजार करती रही और जब उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरना शुरू किया तो दर्शक झूम उठे थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H