रायपुर। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाक़ात की. उन्हें राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का निमंत्रण पत्र देकर छत्तीसगढ़ आने के लिए आग्रह किया. जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सहर्ष स्वीकार किया और छत्तीसगढ़ आने के लिए अपनी मंजूरी प्रदान की है.

 

इसके बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की है. मंत्री कवासी लखमा ने प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का निमंत्रण उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को दिया है.मंत्री लखमा ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया. दुष्यंत चौटाला ने आग्रह स्वीकार कर छत्तीसगढ़ आने की मंजूरी भी दी है. इस दौरान मंत्री लखमा के साथ कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी  में आगामी 27, 28 एवं 29 दिसम्बर 2019 को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का पहली बार आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, और वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है.