Rajnandgaon City News: राजनांदगांव। मोहारा वार्ड में एक बार फिर शराब दुकान खुलने को लेकर माहौल गरमा गया है. घनी आबादी के बीच प्रीमियम शराब दुकान खोले जाने से नाराज वार्डवासियों, खासकर महिलाओं का गुस्सा गुरुवार को सड़क पर फूट पड़ा. जिले भर में अवैध धान का परिवहन और कोचियों तथा बिचौलियों के खिलाफ लगातार कारवाइयां की जा रही है. बड़ी मात्रा में अवैध धान जब्त होने के साथ 2 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए. साथ ही छत्तीसगढ़ बंद के दिन सार्वजनिक स्थान में उपद्रव मचाकर अशांति फैलाने वाले बदमाश के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की है. राजनांदगांव से जुड़ी सभी खबर पढ़ें…


शराब दुकान के विरोध में वार्डवासियों ने किया चक्काजाम
राजनांदगांव. मोहारा वार्ड में एक बार फिर शराब दुकान खुलने पर बखेड़ा खड़ा हो गया है. वार्ड के लोगों को लखोली वार्ड में प्रीमियम शराब दुकान खुलने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में वे सड़क पर उतर गए. इस दौरान बड़ी संख्या में पुरूष व महिला वर्ग ने सड़क जाम कर दिया गया. जिससे घंटो ट्रक और छोटे वाहनों का जाम लगा रहा. मौके पर सीएसपी सहित पुलिस बल पहुंचा था. लेकिन फिर भी बात नही बनी और दरे दोपहर चार बजे तक प्रदर्शन चलता रहा. मोहारा वार्ड में इससे पहले भी घनी आबादी में प्रीमियम शाप खोल दिया गया था. जिसे लेकर वार्डवासियों ने मोर्चा खोला था. लेकिन आबकारी महकमा द्वारा एक बार फिर उसी वार्ड में शराब दुकान खोल दिया गया है. जिससे गुरूवार को दिनभर बवाल मचा रहा. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए. वार्डवासी सड़क पर बैठ गए, जहां उन्होने कहा है कि शराब दुकान से माहौल खराब हो रहा है. पहले भी अफसरों के समक्ष लिखित आपत्ति जताई गई थी, इसके बाद भी उसी वार्ड में दुबारा शराब दुकान खोलने की पेशकश ने वार्डवासियों का गुस्सा बढ़ा दिया है. वार्ड के जयकिशन शर्मा ने बताया कि, विभाग ने वहां से शराब दुकान हटाने का आश्वासन दिया हैं.
दुकान मालिक और वार्डवासियों के बीच बहस
वार्डवासी सड़क जाम करने से पहले दुकान के मालिक के समक्ष आपत्ति जताने भी पहुंचे थे, लेकिन दुकान मालिक ने यह कहा दिया कि यह मेरे घर मै कुछ भी करूं. जिससे वार्डवासी ज्यादा आक्रोशित हो गए और उन्होने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर चक्काजाम कर दिया. मौके पर सीएसपी वैशाली जैन सहित बसंतपुर थाना प्रभारी ऐमन साहू पहुंचे. उनकी आश्वासन के बाद भी वार्डवासी नहीं माने और दोपहर चार बजे तक प्रदर्शन करते रहे.
आश्वासन के बाद मामला शांत
सड़क जाम को वार्डवासियों के साथ युवा कांग्रेस ने भी समर्थन दिया. मौके पर कांग्रेस नेता निखिल दिवेदी सहित उनके समर्थक पहुंचे थे. विरोध बढ़ता देख इधर एसडीएम गौतम पाटिल और आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी भी पहुंचे. जहां वार्डवासियों की नाराजगी को देखते हुए प्रीमियम शाप में ताला जड़ दिया गया और उन्हें वहां से दुकान हटाने कल तक की मोहलत दी गई हैं.
सड़क पर खड़े ट्रक से 253.30 क्विंटल अवैध धान पकड़ाया
राजनांदगांव. जिले भर में अवैध धान का परिवहन और कोचियों तथा बिचौलियों के खिलाफ लगातार कारवाइयां की जा रही है. जिला प्रशासन के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई के चलते प्रतिदिन महाराष्ट्र सहित अन्य प्रांतों से आने वाले धान को जब्त किया जा रहा है. इसी के तहत आज राजनांदगांव जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत तिलई के पास खड़े एक ट्रक की जांच पड़ताल की गई, जिसमें सुपरपाइन धान की बिल्डिंग पर वाहन चालक द्वारा सही जानकारी नहीं दी गई. सही जानकारी नहीं दिए जाने पर गोंदिया वाहन क्रमांक एम एच 36f 3048 में रखें मोटा धान 633.25 कट्टा, कुल 253.30 क्विंटल धान पाया गया. जांच के बाद उसे जब्त कर लिया गया और कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. उक्त कार्रवाई के दौरान मंडी सचिव पंचराम वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे.
बता दें, राजनांदगांव जिलेभर में लगातार कार्रवाइयां की जा रही है. इसके पहले भी 211 से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं और कार्रवाई में 96637 धान जब्त किया जा चुका है. आज भी दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक धान को पकड़ने में सफलता मिली है. आधिकारिक सूत्रों की माने तो अब तक की गई कार्रवाई से 1198 30066 रुपए का धान जब्त किया जा चुका है.
धान चोरी करने वाले दो आरोपी को जेल
राजनांदगांव. धान चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. चिखली पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र मरई से मिली जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को प्रार्थी ने चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज करायी कि 22 दिसंबर को अपने घर से कुछ दूर कोठार में 18 कट्टा धान को भर कर रखा था. 24 दिसंबर को जाकर देखा तो उसमे से 3 कट्टा धान कीमत 5500 रूपये नही था. जिसे अपने गांव के ही अश्वनी और देवेंद्र पर शंका होने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 303(2),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में अश्वनी कुमार मंडावी व देवेन्द्र साहू को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर 3 कट्टा धान को चोरी करना स्वीकार कर बरामद कराने पर चोरी का धान जप्त किया गया. आरोपी अश्वनी कुमार मंडावी पिता स्व. रंजीत मंडावी उम्र 52 साल तथा देवेन्द्र साहू पिता धनेश्वर साहू उम्र 30 साल दोनों निवासी ग्राम भाठागांव को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. न्यायायल के आदेशानुसार उन्हें जेल भेज दिया गया .
उपद्रव मचाकर शांति भंग करने वाले बदमाश के खिलाफ कार्रवाई
तुमड़ीबोड़. सार्वजनिक स्थान में उपद्रव मचाकर अशांति फैलाने वाले बदमाश के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को उत्पात मचाने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अनावेदक भुवनेश्वर चंद्रवंशी पिता देव कुमार चंद्रवंशी उम्र 27 साल निवासी संगीन कछार चौकी तुमडीबोड़ थाना लालबाग के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर धारा-170/126,135(3) बीएनएसएस के तहत एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया .
दो माह से फरार चाकूबाजी का आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव. दो माह से फरार चाकू बाजी के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया कोतवाली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संजय नायक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 22 अक्टूबर की रात्रि लगभग 7:30 से 8 बजे के मध्य आरोपी
शुभम नायक उर्फ उड़ी, उम्र 27 वर्ष, निवासी नया बस स्टैण्ड जेल रोड स्वीपर मोहल्ला द्वारा उसके भाई शंकर नायक के साथ गाली-गलौच करते हुए धारदार हथियार चाकू से बाएं जांघ में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. घटना के पश्चात आरोपी लगभग दो माह से फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी. 25 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किया गया एवं उसके कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त धारदार बटनदार चाकू को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया. विवेचना के दौरान आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 एवं 27 जोड़ी गई है.
सीताकसा में दो दिवसीय भव्य महामेला 31 से
राजनांदगांव. सीताकसा में छत्तीसगढ़ महतारी ग्रुप सेवा संस्था सीताकसा एवं समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय भव्य महामेला का आयोजन किया जा रहा है. महामेला 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को आयोजित होगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


