आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में देर रात दर्दनाक घटना हुई। जहां सांवलिया जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। श्रद्धालुओं की कार को अज्ञात ट्राले ने टक्कर मार दी। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। यह पूरा मामला नयागांव चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात करीबी 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मंदसौर जिले के चार लोग कार से सांवलिया सेठ मंडफिया दर्शन कर घर लौट रहे थे। तभी उनकी कार की अज्ञात ट्राले से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा टलाः देर रात रेलवे ट्रैक पर भूसा से भरा ट्रैक्टर पलटा, पौने घंटे तक यातायात रही बाधित
सूचना मिलते ही परिजन सुबह जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस चौकी ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात ट्राले की तलाश शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान भारत डांगी (43), गोवर्धन मेघवाल (58) और पिंकेश पोरवाल (40) के रूप में हुई है। जबकि रामसिंह बंजारा (42) घायल है, जिनका नीमच के निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: MP में बीजेपी नेता की साइकिल चोरी: साइकिल से आए दो चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, CCTV कैमरे में कैद
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


