Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट टीम के उज्ज्वल भविष्य और बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज शुक्रवार को उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया। राष्ट्रपति ने अवॉर्ड देने के बाद अपने भाषण में वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ भी की। इतनी छोटी सी उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना और देश को गौरव कराना अपने आप में एक बड़ी सफलता है।

अभी तो ये शुरुआत है- सूर्यवंशी की तारीफ में राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में तारीफ करते हुए कहा कि, ‘वैभव सूर्यवंशी ने कड़ी प्रतिस्पर्धा और अनेक प्रतिभा वाले क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है। अनेक रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। मुझे विश्वास है कि आपके जैसे प्रतिभाशाली बच्चे निरंतर अच्छा काम करते रहेंगे। ये तो अभी शुरुआत है। आपको देखकर बाकी बच्चे सीखेंगे और फॉलो करेंगे।

पीएम मोदी से भी करेंगे मुलाकात

बता दें की वैभव सूर्यवंशी की आज पीएम मोदी से मुलाकात भी होनी है। इससे पहले बिहार में पटना एयरपोर्ट पर एक बार पीएम मोदी से सूर्यवंशी की मुलाकात हो चुकी है। इस छोटी उम्र और क्रिकेटिंग करियर में वैभव ने कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। पिछले साल अपने आईपीएल डेब्यू में भी उन्होंने राजस्थान की ओर से खेलते हुए कई सारी शानादार पारियां खेली और रिकॉर्ड बनाए।

विजय हजारे ट्रॉफी में खेली 190 रनों की पारी

वैभव सूर्यवंशी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और सिक्स हीटिंग को लेकर काफी सूर्खियों में बने रहते हैं। हालही में उन्होंने अपने विजय हजारे टूर्नामेंट डेब्यू में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इतिहास रच दिया। सूर्यवंशी ने जहां महज 36 गेंदों में शतक जमाया। वहीं, 84 गेंदों में 190 रन की शानदार औऱ विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 16 चौके और 15 छक्के भी निकले। इस मैच में वैभव बिहार टीम के उप-कप्तान के रूप में खेल रहे थे।

ये भी पढ़ें- राबड़ी आवास खाली कराने पर गरमाई बिहार की राजनीति, जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा – इस मामले में क्यों हो रही राजनीति